उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारत नेपाल सीमा पर तैनात (अर्द्ध सुरक्षा बल) के 12 डी.आई.जी. स्तर के अधिकारी भोपाल ट्रेनिंग के दौरान उज्जैन आये व श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उपप्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने मंदिर के सभी प्रकल्पों के संबंध में जानकारी दी। समूह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र की व्यवस्था देखी और प्रभावित होकर उप्रप्रशासक आशुतोष गोस्वामी की प्रेरणा से अन्नक्षेत्र हेतु 14 हजार की राशि भेंट की। साथ ही उन्होंने कहा कि, मंदिर में भीड होने के बावजूद भी मंदिर की साफ-सफाई बहुत अच्छी है। वे इससे बहुत प्रभावित हुए।