उज्जैन। भारत सरकार के केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रीजिजू , अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन, मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग एवं पर्यावरण विभाग मंत्री व उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मध्यप्रदेश शासन के उच्चशिक्षा, युवा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन नंदीहॉल से किये। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा द्वारा श्री किरण रीजिजू के उज्जैन आगमन पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एस.एस. रावत, उपप्रशासक आशुतोष गोस्वामी, विधायक महेश परमार, राजेन्द्र भारती, राजेन्द्र वशिष्ठ, आदि उपस्थित थे।
केन्द्रीय खेल मंत्री व प्रभारी मंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने किये भगवान श्री महाकाल के दर्शन