उज्जैन । भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकाल का पूजन-अभिषेक किया पूजन पं. राजेश पुजारी ने संपन्न कराया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया, लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद चिन्तामणी मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक पारस जैन (पूर्व केबिनेट मंत्री), विधायक मोहन यादव, नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत, नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी आदि उपस्थित थे।