इंदौर. इमारतों और रहवासी सोसायटी को बल्क में किराना सामान उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम 500-500 रुपए के राशन पैकेट की बुकिंग एप पर करेगा। यह पैकेट लोग सिटीजन काॅप और इंदौर-311 एप के जरिए बुक कर सकते हैं। निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया सिटीजन काॅप एप में ऑनलाइन राशन की लिंक होगी। इसे क्लिक करने के बाद बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग कम से कम 10 पैकेट से शुरू होगी। ऑर्डर करने वाले को अपना नाम, काॅन्टेक्ट नंबर और पता (गूगल लोकेशन) देना होगी। इसका पेमेंट भी ऑनलाइन ही पेटीएम, गूगल-पे या इंटरनेट बैंकिंग से हो सकेगा। इसकी एक लिंक इंदौर-311 एप पर ही शेयर की जाएगी। ऐसी कई सोसायटी हैं, जहां निगम के कचरा वाहन समय पर नहीं पहुंच पाते या वे बल्क में कचरा देते हैं। वहां किराना सप्लाय के लिए 500 रुपए के राशन पैकेट की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसके तहत लोग बल्क में इन राशन पैकेट को ले सकेंगे। इन पैकेट को निगम की टीम 24 घंटे में उपलब्ध करवा देगी। इससे दूर की टाउनशिप को मदद मिलेगी। रहवासी सोसायटी का कोई भी व्यक्ति पूरी सोसायटी के लिए ऑर्डर कर सकेगा।
राशन पैकेट में ये होगा सामान
पांच किलो आटा, एक किलो दाल, एक किलो चावल टुकड़ी, आधा किलो शकर, 100 ग्राम चाय, एक लीटर सोयाबीन/सन फ्लावर आॅइल, 200 ग्राम लाल मिर्च पावडर, 100 ग्राम हल्दी पावडर, 100 ग्राम धनिया पावडर, एक किलो नमक, 100 ग्राम सोया बड़ी, एक किलो आलू और आधा किलो प्याज।
नही पहुँच रहा है समान
स्कीम नम्बर 78 निवासी ज्योत्स्ना ने बताया कि बुकिंग के 8 दिन बाद समान मिला वह भी एक स्कूल के पास दिया गया ऐसी प्रकार स्कीम नम्बर 74 के उम्मीद गांधी ने भी यही शिकायत की है उनका कहना है घर घर समान पहुचाने की बात गलत हैं।
लगातार सामान पहुंचा रहे हैं
निगम के अपर आयुक्त शृंगार श्रीवास्तव ने बताया अब तक 1 लाख 30 हजार ऑर्डर ले चुके हैं। बहुत कम ऑर्डर हैं जो बचे हैं। नगर निगम का एक-एक कर्मचारी इसमें लगा है।