आप शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाकर सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो बिना सीटीईटी (CTET) परीक्षा में सफलता पाए यह संभव नहीं है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता ही वो परीक्षा है जो आपको शिक्षक बनने की योग्यता प्रदान करती है। यह परीक्षा आपको प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में टीचर बनने का प्रमाण पत्र थमाती है। सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो साल में दो बार आयोजित होती है। इस परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों की शिक्षक बनने की योग्यता परखी जाती है। सीटीईटी परीक्षा में सफलता पाने के बाद ही आप सरकारी और निजी स्कूलों में टीचर के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं।
इस साल यह परीक्षा 5 जुलाई को है। ऐसे में सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 'अमर उजाला' समूह की 'सफलता क्लास' बेहद सुनहरा मौका लेकर आई है। सभी जानते हैं कि ये कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का वक्त है और तमाम शिक्षण एवं कोचिंग संस्थान बंद हैं। सफलता क्लास के भी 160 कोचिंग संस्थान बंद हैं। ऐसे में आप सफलता क्लास के जरिए घर बैठे ही फ्री में सीटीआईटी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा 20 भाषाओं और 112 शहरों में आयोजन होगी।
'सफलता क्लास' सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को यूट्यूब पर फ्री में कक्षाएं दे रहा है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल पर सफलता क्लास के यूट्यूब के जरिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है। अभ्यर्थी अपने स्मार्ट टीवी, डेस्कटॉप और मोबाइल फोन में सफलता क्लास के यूट्यूब चैनल के जरिए सीटीईटी परीक्षा के दोनों पेपरों की आसानी से तैयारी कर सकते हैं। सफलता क्लास के यूट्यूब चैनल पर आपको एक्सपर्ट फैकल्टी का मार्गदर्शन मिलेगा और सीटीईटी परीक्षा में सफलता पाने के टिप्स बताए जाएंगे।
क्यों खास है सफलता क्लास का यूट्यूब चैनल
सफलता क्लास के यूट्यूब चैनल पर आपको दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी पढ़ाएंगी। ये फैकल्टी अभ्यर्थियों को बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के साथ ही पर्यावरण अध्ययन की कक्षाएं भी देंगी। किस सटीकता और गति से सीटीईटी परीक्षा की तैयारी करनी है यह टिप्स भी फैकेल्टी आपको बताएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को मॉक टेस्ट भी कराए जाएंगे। सफलता क्लास की एक्सपर्ट फैकल्टी इस परीक्षा में आने वाले विषय- गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं भाषा की तैयारी भी अभ्यर्थियों को एकदम फ्री में कराएगी।