गोवंश के लिये 10796 किलो चारे का दान प्राप्त हुआ , अन्य खबरें भी


*प्रेरक प्रसंग


उज्जैन 09 अप्रैल। संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा के आव्हान पर निराश्रित गोवंश के लिये चारा एवं भूसा दान करने में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं और अन्य लोगों के लिये उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। जिले में अब तक छह संस्थाओं द्वारा 10 हजार 796 किलो चारा/भूसा उपलब्ध कराकर 2104 निराश्रित गोवंश को आहार उपलब्ध करवाया गया है। जिन संस्थाओं द्वारा चारा/भूसा प्रदाय किया गया है, उनमें तराना जनपद में विभिन्न सरपंच एवं कृषकों द्वारा 2370 किलो, खाचरौद में मोतीलाल संतोष मोहन श्री फाउण्डेशन द्वारा 1780 किलो, महिदपुर में सर्वश्री छोटू उपाध्याय, तनु पटेल, भवानीशंकर शर्मा, लक्ष्मणसिंह, मदनलाल, रौनकसिंह, मेहरबानसिंह एवं बहादुरसिंह के समूह ने 4344 किलो, गौतम गोसंवर्द्धन संस्था बड़नगर द्वारा 720 किलो, व्यापारी संघ पानबिहार द्वारा 650 किलो तथा उज्जैन में स्थानीय रामराज्य गौशाला एवं कृषकों की तरफ से सर्वश्री तेजसिंह, सरदारसिंह, राधेश्याम, परबतलाल एवं रमेश रघुवंशी ने 1932 किलो चारा/भूसा दान कर निराश्रित गोवंश को जीवनदान दिया है।


*5550 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया*


उज्जैन 09 अप्रैल। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्फ्यू उल्लंघन करने पर कार्यवाही करते हुए कुल 5550 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसमें झोन क्रमांक-2 में 200 रुपये, झोन क्रमांक-4 एवं 5 में 3000 तथा झोन क्रमांक-6 में 2350 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने यह जानकारी देते हुए आमजन से अपील की है कि वे कर्फ्यू का उल्लंघन न करें और घर पर ही रहकर कोरोना वायरस से अपना बचाव करें।
*सेनीटाइजर स्प्रे का कार्य जारी*
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि विभिन्न वार्डों में सेनीटाइजर स्प्रे का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इसके लिये अतिरिक्त स्प्रे मशीन भी तैयार की गई है।


*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया*


उज्जैन 09 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 09 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में आज शाम 6.19 बजे हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 09 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 637 है। आज 09 अप्रैल तक 389 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 313 है। आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 14 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। आज पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 0 है। इस तरह कुल 15 पॉजीटिव रिपोर्ट है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 05 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या 1094 है।


*कच्चा राशन वितरण वार्डवार होगा*


उज्जैन 09 अप्रैल। उज्जैन शहर में ऐसे बेघर, बेसहारा व्यक्ति एवं परिवार जिनको कन्ट्रोल दुकान से सामान नहीं मिलता है और उनके पास राशन की अन्य कोईं  व्यवस्था नहीं है,  ऐसे व्यक्ति एवं परिवारों के लिए कच्चा राशन विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा दानदाताओं द्वारा दिया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं तथा दानदाताओं द्वारा दी गई कच्ची राशन सामग्री एकत्रित करके वितरण कराने के लिये वार्डवार सूचियां मंगवाई जा रही है। सूचियों में हितग्राहियों के नाम,  मोबाईल नम्बर, समग्र आईडी इत्यादि की जानकारी ली जा रही है, ताकि सामग्री पात्र एवं  जरूरतमंदो को ही मिले।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कच्चे राशन सामग्री के पैकेट वार्डवार तैयार करके रहे है और सामग्री वितरण के लिए पृथक पृथक दल भी बनाये गये हैं ताकि वितरण पात्र एवं  जरूरतमंद हितग्राहियों को ही  समय-सीमा में वितरित हो सकें। गठित दल द्वारा हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण वार्ड वार किया जा रहा है ।  वितरण कार्य कहीं भी भीड़ लगाकर नही किया जा रहा है ताकि संक्रमण न फैले और कोरोना वायरस (covid-19) की गाईडलाईन का पूर्णतः पालन हो सके। कच्चा राशन डोर टू डोर जाकर पात्र जरूरतमंद हितग्राहियो को वार्ड पार्षदगणों तथा वार्ड प्रभारी के सहयोग से वितरण किया जा रहा है।