इंदौर: शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इस बीच कुछ राहत भरी खबर भी सामने आ रही हैं,बता दें कि कोरोना से संक्रमित हुए शहर के खजराना टीआई संतोष यादव ने काेराेना से जंग जीत ली है और वे अब स्वस्थ होकर करीब 12 दिन बाद शुक्रवार काे थाने पहुंचे।
दरअसल, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनका इलाज चला लेकिन अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं टीआई जब सुबह खजराना थाने लौटे तो पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लाेगाें ने उनका जाेरदार स्वागत किया। टीआई यादव को शारीरिक रूप से तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।
बता दें कि 15 अप्रैल को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में उनके साथ लगातार ड्यूटी कर रहे एएसपी, सीएसपी और उनके थाने का पूरा स्टॉफ क्वारैंटाइन हुआ था। 22 दिनों से टीआई खजराना के संक्रमित इलाकों में ड्यूटी कर रहे थे।
एसपी ने वीडियो कॉल कहा था- तुम हमारे शेर हो, जल्दी लौटकर आओ
लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस की चपेट में आए खजराना थाने के टीआई संतोष यादव से एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने वीडियो कॉल पर बात की थी। एसपी ने खुद यादव को कॉल किया और कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ यह जंग हम अवश्य जीतेंगे। कहा- तुम मध्य प्रदेश पुलिस के शेर हो। पुलिस परिवार के सभी सदस्य तुम्हारे साथ हैं। जल्द इस दुश्मन को हराओ। इस पर टीआई ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं जल्द ठीक होकर लौटूंगा।
इंदौर में आठ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
पुलिस विभाग में अब तक एएसपी महू, उनका कुक, फिर इंदौर के जूनी टीआई, डीआईजी ऑफिस में रीडर शाखा का हेड कांस्टेबल, डीआरपी लाइन में एक कांस्टेबल, जूनी इंदौर थाने के एएसआई समेत एक अन्य जवान पॉजिटिव मिले हैं।