इंदौर । इंदौर सेंट्रल जेल से बीते 3 दिनों से दो डॉक्टर बिना सूचना नही आ रहे हैं। सेंट्रल जेल प्रशासन ने डॉक्टरों को फरार मानते हुए फरारी की सूचना कलेक्टर मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों को दे दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सेंट्रल जेल में फिलहाल कोई डॉक्टर नहीं है और बीमार कैदियों का भगवान ही मालिक है।
इनकी ड्यूटी लगाई थी
सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने कैदियों के इलाज के लिए एमवाय अस्पताल और हुकमचंद पॉलीक्लिनिक से जुड़े हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष मल्होत्रा और सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर निश्चय जोशी को जेल में पदस्थ किया था। कुछ समय तो इन्होंने ड्यूटी की, मगर जैसे ही जेल में कोरोना वायरस का संक्रमण कैदियों में पॉजिटिव आया तो इन दोनों डॉक्टरों ने भी जेल प्रशासन को बगैर सूचना दिए जेल में आना बंद कर दिया। जेल प्रशासन ने कई बार दोनों डॉक्टरों से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने मोबाइल भी नहीं उठाया। दोनों डॉक्टरों के 3 दिन से गायब होने की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है, ताकि जेल में कैदियों को इलाज की सुविधा मिल सके।
इंदौर सेंट्रल जेल से दो सरकारी डॉक्टर गायब, जेल प्रशासन ने माना फरार