कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के कारण दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है। इसके इलाज के लिए दवा और वैक्सीन तैयार करने में कई देशों के वैज्ञानिक लगे हुए हैं। इस बीच लोग अपने घरों में हैं और जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए ही बाहर निकलते हैं। बाहर निकलने के दौरान मास्क पहनना जरूरी बताया गया है। लेकिन बहुत सारे लोगों को मास्क पहनने पर थोड़ी घुटन महसूस होती है। जब थोड़ी देर में ही ऐसे लोगों को घुटन लगती है तो सोचिए कि देश के स्वास्थ्यकर्मियों को कितनी दिक्कत महसूस होती होगी, जिन्हें अपनी ड्यूटी के दौरान घंटों मास्क पहने रहना पड़ता है। अब वैज्ञानिकों ने इसका एक उपाय ढूंढ निकाला है।
मास्क पहनने से घुटन महसूस न हो, इसके लिए एनबीआरआई यानी राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हर्बल स्प्रे बनाने का दावा किया है, जिसके इस्तेमाल से घुटन महसूस नहीं होगी। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस स्प्रे का इस्तेमाल करने से किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। यह स्प्रे पूरी तरह से हर्बल है, जिसमें औषधीय पौधों और सुगंधित फूलों का प्रयोग किया गया है।
एनबीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शरद श्रीवास्तव के मुताबिक चूंकि स्वास्थ्यकर्मियों को लंबे समय तक मास्क पहनना पड़ता है। इस दौरान उन्हें घुटन महसूस होती है। इसलिीए इस स्प्रे को तैयार किया गया है। इस स्प्रे से जकड़न, घुटन और सांस लेने में होने वाली परेशानी दूर होगी यानी कि किसी तरह की सोफोकेशन यानी घुटन महसूस नहीं होगी।
डॉ. श्रीवास्तव का दावा है कि इसे सुगंधित औषधीय पौधों से तैयार किया गया है, इसलिए यह सुरक्षित है। इस स्प्रे को मास्क पर इस्तेमाल करने से व्यक्ति का श्वसन तंत्र पूरी तरह खुल जाता है और सांस लेने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। जल्द ही इसका प्रौद्योगिकी स्थानांतरण किया जाएगा। उनका कहना है कि इस स्प्रे को तैयार करने में आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों का ध्यान रखा गया है।