*आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति हेतु अनुमति दी गई*
उज्जैन 14 अप्रैल। उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में लागू कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति हेतु 14 अप्रैल को समीक्षा के उपरान्त संशोधित आदेश के अनुसार अनुमतियां प्रदान की गई हैं। एडीएम श्री आरपी तिवारी ने बताया कि उज्जैन नगर निगम सीमा एवं उज्जैन जिले के सभी अनुभागों में आमजन को अत्यावश्यक सामग्री आटा, तेल, दाल, चावल, मसाले आदि सुगमता से उपलब्ध करवाने हेतु किराने की ऐसी पंजीयनधारी छोटी दुकानें जो कि कॉलोनी के आन्तरिक भागों में संचालित हैं व जिनका शटर व गेट मुख्य सड़क मार्ग की ओर नहीं है तथा कंटेनमेंट एरिया में स्थित नहीं है, को सुरक्षा उपायों एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की शर्त पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक केवल घर पहुंच सेवा हेतु आवश्यक सामग्री निकालने एवं रखने के लिये दुकान खोलने की अनुमति दी गई है।
उज्जैन नगर निगम सीमा एवं तहसील नागदा में दवा बाजार, दवाई की दुकानें, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं वेटनरी तथा पशु आहार की दुकानें प्रात: 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खुली रहेंगी। शेष अन्य तहसीलों में मेडिकल स्टोर्स नियमित खुले रहेंगे। चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन (पर्चा) अनुसार दवाईयां पैदल जाकर निकटतम मेडिकल स्टोर से क्रय की जा सकेंगी, वाहन से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। नर्सिंग होम, प्रायवेट हॉस्पिटल परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर्स निरन्तर चौबीस घंटे खुले रहेंगे।
इसी तरह मेडिकल, आयुर्वेद डिग्रीधारी रजिस्टर्ड प्रायवेट चिकित्सकों के निजी क्लिनिक प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक खोलकर इलाज की अनुमति प्रदान की गई है। किराना, ग्रॉसरी, सब्जी, दूध आदि की होम डिलेवरी रात्रि 8 बजे तक जारी रहेगी। कंटेनमेंट एरिया के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर स्थित बैंक समस्त बैंकिंग कार्यों हेतु प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।
किराना की दुकानों से प्रतिदिन लगभग 2300 घरों में सामान की होम डिलेवरी हो रही, होम डिलेवरी में किसी प्रकार की समस्या आने पर हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करें
उज्जैन 14 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को आवश्यक खाद्य सामग्री की पूर्ति हेतु सड़कों पर व्यक्तियों को न निकलना पड़े, इसलिये खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा खाद्य व्यवसायियों के सहयोग से आवश्यक खाद्य पदार्थ की होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है। शहर के विभिन्न किराना दुकानों से प्रतिदिन लगभग 2300 घरों में होम डिलेवरी की जा रही है। इस दौरान होम डिलेवरी में किसी प्रकार की समस्या आने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के हेल्पलाइन नम्बर 7000352729, 7000534118, 9827380011, 9907306126 एवं 9425350481 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर की छोटी-बड़ी करीब 140 दुकानों को वार्डवार चिन्हित कर आम उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये पूर्व में सूची जारी की जा चुकी है। इससे उपभोक्ता अपने निकटतम किराना स्टोर से सम्पर्क कर ऑर्डर भेजकर होम डिलेवरी प्राप्त कर सकते हैं। अपने वार्ड की चिन्हित दुकान से सम्पर्क न होने पर नजदीक की अन्य दुकान से सम्पर्क किया जा सकता है। प्रतिदिन डीमार्ट द्वारा लगभग 400, बिग बाजार द्वारा 50, रिलायंस फ्रेश द्वारा 70, विशाल मेगामार्ट द्वारा 50, एमएम सुपर बाजार द्वारा 50, रॉयल सुपर मार्केट द्वारा 60 होम डिलेवरी की जा रही है। इस तरह प्रतिदिन लगभग 2300 होम डिलेवरी लोगों के घरों तक की जा रही है। उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के दौरान थोड़ी कठिनाई हो सकती है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा इस कठिन समय में उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे आवश्यक सहयोग करें।
*कृषकों के खातों में 2-2 हजार रुपये की राशि डाली*
उज्जैन 14 अप्रैल। उपायुक्त सहकारिता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले के किसानों के खातों में केन्द्र सरकार द्वारा दो-दो हजार रुपये की राशि डाली है। किसानों को बैंकों से एसएमएस भी गया है। जिले के सहकारी बैंकों एवं अन्य बैंकों में जहां किसानों का खाता है वहां यह राशि उनके खातों में डाली गई है। किसान बैंक से राशि आहरण कर सकते हैं। उपायुक्त सहकारिता ने किसानों से कहा है कि लॉकडाउन के मद्देनजर बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें।
*क्वारेंटाईन एवं केयर सेन्टर पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश*
उज्जैन 14 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु बनाये गये तीन क्वारेंटाईन सेन्टर एवं तीन केयर सेन्टर पर प्रत्येक केन्द्र पर प्रोटोकाल अनुसार एक एम्बुलेंस बेसिक लाईफ सपोर्ट सहित तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
*क्वारेंटाईन सेन्टर एवं केयर सेन्टर के मध्य सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु अधिकारी नियुक्त*
उज्जैन 14 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में बनाये गये क्वारेंटाईन सेन्टर, केयर सेन्टर, हैल्थ सेन्टर एवं डेटिकेटेड हॉस्पिटल के बीच सूचनाओं के उचित आदान-प्रदान एवं संधारण हेतु जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती राजश्री सांखले को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका सहयोग लोक सेवा प्रबंधक श्री सुमित शर्मा करेंगे।
*उपकरण, दवाईयों के भण्डारण एवं वितरण हेतु अधिकारी नियुक्त*
उज्जैन 14 अप्रैल। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बचाव हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के स्टोर, सिविल सर्जन के स्टोर स्तर पर आवश्यक उपकरण, दवाईयों के भण्डारण, संधारण तथा आवश्यकता अनुसार वितरण करते हुए निरन्तर स्टाक बनाये रखने के सम्बन्ध में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के स्टोर के लिये प्रधानमंत्री सड़क के महाप्रबंधक श्री जीवन गुप्ता तथा सिविल सर्जन स्टोर के लिये सहायक प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुरील को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।