कोरोना में लॉकडाउन के चलते भूख से बेहाल हुए कुत्ते, कर रहे लोगों पर हमला


मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में मिले , यहां पिछले 20 दिनों में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में सोमवार को डॉक्टरों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण भोजन में आई कमी के चलते शहर के कुत्ते चिड़चिड़े और आक्रामक बन गए हैं।

सोमवार को शहर में कोविड-19 के 22 नए मामले पाए गए हैं। ऐसे में यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 328 तक पहुंच गई है। वहीं, इस महामारी से अब तक यहां 33 लोगों की मौत हो चुकी है।


हुकुमचंद पॉली क्लिनिक के प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में लोगों पर सड़क पर रहने वाले कुत्तों का हमला बढ़ गया है। हमारे अस्पताल में हर दिन करीब 40-50 मरीज आ रहे हैं, जिनपर कुत्तों ने हमला कर दिया है। ये संख्या असामान्य है, क्योंकि कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए। ऐसे समय में जब कोविड-19 का संक्रमण प्रचंड है हमें कुछ कर्मचारियों को कुत्ते के हमले के शिकार मरीजों के इलाज में लगाना होगा। हमें रेबीज से बचाने के लिए मरीजों को 28 दिनों में चार से पांच इंजेक्शन लगाने होंगे।


पीपुल फॉर एनिमल्स इंदौर इकाई के अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने कहा कि कर्फ्यू के कारण शहर में 50 हजार कुत्ते भोजन के लिए परेशान हैं। जैन ने कहा कि कुत्तों को भोजन पाने में समस्या आ रही है, जो उन्हें चिड़चिड़ा और आक्रामक बना रहा है। जब ये भूखे कुत्ते मास्क पहने हुए लोगों को घूमते हुए देखते हैं, तो उन्हें संदेह होता है। ऐसे में ये कुत्ते उन लोगों पर भौंकते हैं और हमला करते हैं। 


उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम सड़क के कुत्तों और उन क्षेत्रों के लिए 10,000 रोटियां, घी और चावल बना रहा है। ऐसे में जिन जगहों पर इसे ठीक से परोसा जा रहा है, वहां कुत्तों के काटने की शिकायतें कम हुई हैं।