कोरोना से जंग : 325 जिले हैं कोरोना से मुक्त, 27 जिलों में 14 दिनों से कोई पॉजिटिव केस नहीं


Coronavirus: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोरोना के खिलाफ जंग में अब तक फील्ड स्तर पर किए गए कार्य के तहत 325 जिले ऐसे हैं जहां पर कोई भी केस सामने नहीं आया है। ऐसे जिले जहां पहले केस आए थे लेकिन फील्ड एक्शन के द्वारा उनके नियंत्रण और ​कंटेनमेंट से संबंधित जो काम किया गया है उसके अंतर्गत पुडुचेरी में माहे एक ऐसा जिला है जहां पिछले 28 दिनों से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। 17 राज्यों में ऐसे जिले 27 हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। हमारी मृत्यु दर यदि 3.3 प्रतिशत है तो जो लोग अब तक स्वस्थ्य हुए हैं उसका प्रतिशत 12.02 के आसपास है।


लव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और राज्‍य मंत्री के द्वारा कल एक वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजिन किया गया, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य अधिकारी और क्षेत्र के अधिकारी शामिल हुए थे। इसमें जिला स्तर पर COVID19 के क्‍लस्‍टरों और प्रकोप के लिए माइक्रो योजना पर बातचीत की गई । विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पोलियो निगरानी नेटवर्क टीम की सेवाओं का उपयोग करते हुए हमारी जारी निगरानी को मजबूत करने पर एक कार्य योजना तैयार की गई है।


2,90,401 लोगों का किया गया टेस्ट


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि रैपिड एंटी-बॉडी टेस्ट जल्दी उपचार के लिए नहीं किया जाता है, इसका उपयोग निगरानी के लिए किया जाता है। उन्‍होंने बताया कि आज तक हमने 2,90,401 लोगों का टेस्ट किया है इनमें से 30,043 लोग जिनका टेस्ट कल हुआ, उसमें 26,331 का टेस्ट ICMR नेटवर्क के 176 लैब में किया गया और 3,712 टेस्ट निजी लैब में हुए जिनकी संख्या 78 है।


 


सभी जिलों में प्रवासी मजदूरों के लिए नोडल अफसरों की नियुक्ति


सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि कैबिनेट सचिव ने सभी राज्य मुख्य सचिवों को प्रवासी मजदूरों और फंसे व्यक्तियों की सुरक्षा, रहने और खाद्य सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए है। उन्होंने राज्यों से प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के लिए जिला कलेक्टरों द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए कहा है।