नई दिल्ली, पीटीआइ। आयुष्मान भारत योजना के सभी लाभार्थियों को अब निजी क्षेत्र की लैब में जांच और योजना में शामिल अस्पतालों में कोरोना के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलेगी। इस फैसले से कोरोना के खिलाफ मुहिम में निजी क्षेत्र भी सक्रियता से शामिल होगा। यह जानकारी आयुष्मान योजना लागू करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने दी। प्राधिकरण के अनुसार इस फैसले से कोरोना के खिलाफ जंग में काफी सहूलियत होगी।
कोरोना से जंग : आयुष्मान लाभर्थियों को निजी लेब में निःशुल्क जांच का लाभ