लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए महाकाल अन्न क्षेत्र में दानदाताओं ने भेंट किया खाद्दान्न , साथ ही उज्जैन की अन्य खबरें पर एक नजर


*महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाताओं के द्वारा खाद्यान्न भेंट, कलेक्टर की उपस्थिति में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महन्त द्वारा खाद्यान्न भेंट किया*


उज्जैन 19 अप्रैल। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में गरीब एवं वंचित परिवारों के हितार्थ हेतु खाद्यान्न सामग्री दानदाताओं के द्वारा भेंट करने का सिलसिला निरन्तर जारी है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की उपस्थिति में श्री महाकालेश्वर मन्दिर के गादीपति श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महन्त श्री विनीतगिरीजी द्वारा नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में 120 लीटर खाद्य तेल, दो क्विंटल सफेद चना दान में दिया गया है। इस अवसर पर महन्त श्री विनीतगिरीजी ने कहा कि इस महामारी के दौर में गरीब वंचितों के हितार्थ दान व खाद्य सामग्री में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। हम सब आगे आकर गरीबों को इस दु:खद घड़ी में सेवा के साथ-साथ उन्हें भोजन पैकेट वितरण कराते रहेंगे। इसी प्रकार श्री महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में श्री महेन्द्र अग्रवाल ने भी पांच डिब्बे खाद्य तेल दान में उपलब्ध कराये हैं। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी, श्री प्रतीक द्विवेदी, श्री राधेश्याम पुरी, श्री करणगिरी, श्री प्रदीप गुरू, श्री अशोक गुरू, श्री लोकेश गुरू, श्री भूषण गुरू, श्री मंगेश गुरू आदि उपस्थित थे।


*”प्रेरक कहानी” जिला चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.एच.पी.सोनानिया, कोरोना वायरस महामारी मे निभा रहे हैं जिले में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी*


उज्जैन 19 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.एच.पी.सोनानिया का नाम आज संपूर्ण शहर के लिये जाना-पहचाना हो गया है। लगभग 10-12 वर्षों से जिला चिकित्सालय उज्जैन अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मृदुभाषी, हंसमुख व सरल स्वभाव के डॉ.एच.पी.सोनानिया लम्बे समय से जिले में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिये नोडल अधिकारी का दायित्व निभा रहे है। पूर्व में वर्ष 2009-10 में वे स्वाईन फ्लू डीजीस कन्ट्रोल में भी नोडल अधिकारी के रूप मे सेवाएं प्रदान कर चुके है। डॉ.सोनानिया कोरोना वायरस के प्रति बेहद गंभीर एवं संवेदनशीलता से कार्य कर रहे हैं। चौबीस घंटे सेवाओं के लिये उपलब्ध रहते हैं। संदिग्ध प्रकरण की जानकारी प्राप्त होते ही वे तुरन्त मरीज का सामान्य परीक्षण करते है एवं पैथालॉजी स्टाफ की मदद से उसका सेम्पल एकत्रित कर जांच के लिये भिजवाते हैं। डॉ.सोनानिया हमेशा सकरात्मक ऊर्जा के साथ शासकीय माधव नगर चिकित्सालय में स्थापित कोविड-19 आइसोलेशन युनिट में रोगियों के बीच पीपीई किट पहनकर प्रोटोकाल का पूर्ण पालन कर उचित उपचार प्रदान करते हैं। यदि कोई मरीज पॉजीटिव आ जाता है तो उसकी पूरी हिस्ट्री फौरन तैयार करना होती है। कई बार तो रातभर कार्य करने बाद भी दिन में पूर्ण तत्परता के साथ पुनः कार्य में लग जाते है। उज्जैन में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीजों के बीच सजगता व सुरक्षा से कार्य करने वाले कोरोना योद्धा के समर्पण का ही यह परिणाम है कि डॉ.सोनानिया की भी कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जो इस बात का सूचक है कि शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एवं विभाग द्वारा समय-समय पर बताई गई सावधानियों का पालन करते है तो इस बीमारी से बच सकते है।


*उचित मूल्य दुकान से जुड़े हितग्राहियो को 2 माह चावल मिलेगा निःशुल्क*


उज्जैन 19 अप्रैल। ऐसे चिन्हित परिवार जिनकी सूची एन आईसी भोपाल द्वारा दी गई है तथा जिनकी पात्रता पर्ची तो सेक्शन है किन्तु पात्रता पर्ची जनरेट नही हुई है (waiting family) उनको उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से सदस्य संख्या के आधार पर प्रति सदस्य 4 किलोग्राम गेहॅू तथा 1 किलोग्राम चावल निशुल्क वितरण हितग्राहियों को माह अप्रैल में दिया जा रहा है। उज्जैन शहर में लागू कफ्यू एवं कोरोना कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रषासन के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा ऐसे चिन्हित परिवारों को घर-घर जाकर उनकी पात्रता का गेहूं, चावल होम डिलेवरी से दिया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण बिमारी से आमजन का बचाव किया जा सकें। 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत उचित मूल्य दुकान से संलग्न एएवाय तथा प्राथमिकता परिवारों को उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से सदस्य संख्या के आधार पर प्रति सदस्य 5 किलोग्राम चावल निशुल्क वितरण हेतु 02 माह अप्रेल तथा मई हेतु अतिरिक्त चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है। समग्र पोर्टल पर प्रचलित परिवार के सदस्य के आधार पर जिसका वितरण प्रारंभ किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकान से संलग्न परिवार अपनी पात्रता का चावल प्राप्त कर सकते है। उज्जैन शहर में लागू कफ्यू एवं कोरोना कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार  उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा ऐसे चिन्हित परिवारों को घर-घर जाकर उनकी पात्रता का चावल निर्धारित वाहन से होम डिलेवरी से दिया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण बिमारी से आमजन का बचाव किया जा सकें।
माह मार्च-2020 में एएवाय तथा प्राथमिकता परिवारों को उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से सदस्य संख्या के आधार पर चार किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य, एक किलोग्राम चावल प्रति सदस्य तथा नमक एक किलोग्राम प्रति परिवार’ के मान से तीन माह मार्च, अप्रेल एवं मई की एकमुश्त खाद्यान्न सामग्री गेहूं, चावल, नमक माह मार्च-2020 में वितरण किया जा चुका है।