*सब्जियों का विक्रय और पतंगों के उड़ाये जाने पर प्रतिबंध*
उज्जैन 22 अप्रैल। एडीएम डॉ.आरपी तिवारी ने उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में सब्जी मंडियों में नीलामी तथा रिटेल व्यापारियों द्वारा दुकान एवं घर पहुंच सेवा के माध्यम से सब्जियों के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में पतंगों के उड़ाये जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है। आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।
*सब्जी और दूध के पैकेट से ना हो कोरोना का संक्रमण, यूं करें सेनिटाइज*
उज्जैन 22 अप्रैल। दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना से पीड़ितों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 60 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 23 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि पांच लाख 97 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। यूरोप में अब तक मरने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है।
भारत में भी कोरोना वायरस का प्रभाव कम नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 19 हजार से अधिक हो गई है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है।
जिसके चलते सभी लोग घरों में सुरक्षित हैं लेकिन बाहर से आने वाली चीजों के कारण कोरोना का संक्रमण हो सकता है बाहर से आने वाली चीजों में सब्जी और दूध का पैकेट शामिल है। दुनिया भर के डॉक्टरों का कहना है कि बाहर से आने वाली चीजों से भी इस समय दूरी बनाना बेहतर है, लेकिन फिर भी यदि इन्हें घर में लाना पड़े तो बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, जिससे कि इसके संक्रमण को रोका जा सके। इसको लेकर विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी गई है।
फल सब्जियों को घर लेकर आएं तो उनके थैलों को फेंक दें और उन फल और सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। यदि घर के यहां आने वाले सब्जी विक्रेता से सब्जी ले रहे हैं तो उसे सीधे एक बड़े बर्तन में रखें और फिर उसे अच्छी तरह गर्म पानी से धोने के पश्चात अपने हाथों को भी अच्छी तरह से धोएं, घर में आने वाले दूध, ब्रेड, दाल, तेल आदि प्लाटिक पैक सामान भीतर लाने से पहले एक बार बाहर से साबुन के पानी से धो लें। इस तरह संक्रमण की आशंका कम हो जाती है। दूधवाले से दूध लेते समय बर्तन उसके हाथ में ना दें बर्तन को अपने हाथ में ही रखें।
*कोरोना वायरस से बचाव हेतु औषधियों का वितरण*
उज्जैन 22 अप्रैल। जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक द्वारा जानकारी दी गई कि आयुष ग्राम जहांगीरपुर में शासकीय आयुर्वेद औषधालय जहांगीरपुर के तत्वावधान में आयुष विभाग के सहयोग से कोरोना वायरस से बचाव हेतु होम्योपैथिक मेडिसीन आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया गया, जिसका लाभ 4550 लोगों ने लिया। यह औषधी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। पूर्व में भी औषधालय द्वारा आयुर्वेदिक काढ़े का निर्माण कर ग्रामीणजनों को लाभ पहुंचाया गया है।
औषधालय प्रभारी डॉ.संजय पाटीदार ने बताया कि औषधी वितरण में ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ तथा औषधी और काढ़े के प्रति ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की है। इन गतिविधियों को सफल बनाने में जिला आयुष अधिकारी डॉ.पाठक का विशेष सहयोग रहा।