4 कंटेनमेंट एरिया घोषित , आरडी गार्डी से 7 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये, कोविड-19 संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी परिजनों को प्रदान करने के निर्देश

4 कंटेनमेंट एरिया घोषित


उज्जैन 25 मई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के वररूचि मार्ग थाना माधव नगर, शान्ति नगर थाना नीलगंगा, जयसिंहपुरा थाना महाकाल और अवन्तिपुरा थाना जीवाजीगंज के चिन्हित किये गये क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के लिये इंसीडेंट कमांडर पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी की नियुक्ति की गई है।


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाईन में रहना होगा। एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरपी जिसके अन्तर्गत एक फिजिशियन, एक पैथालॉजिस्ट, एपीडिमियोलॉजिस्ट, माइक्रो बायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाना एवं मोबाइल युनिट जिसके अन्तर्गत एक मेडिकल आफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन का गठन किया जायेगा। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जायेगी। समस्त संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन, निकट सम्पर्क को होम क्वारेंटाईन कराया जाना अतिआवश्यक होगा, जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम के झोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्र का सेनीटाइजेशन किया जायेगा।


आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से
7 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये



उज्जैन 25 मई। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 25 मई को सात कोरोना पॉजीटिव मरीज
ठीक होकर घर गये हैं। इनमें चार महिला तथा तीन पुरूष शामिल हैं। आरडी गार्डी के डॉक्टर सुधाकर वैद्य
डॉ.मोहित समाधिया, डॉ.शैलेन्द्र शर्मा सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य स्टाफ ने स्वस्थ होकर जा रहे मरीजों
के सम्मान में ताली बजाकर उनका अभिवादन किया तथा पुष्पगुच्छ भेंट किये। सभी सातों मरीजों को
डॉ.सुधाकर वैद्य ने आगामी 7 से 14 दिनों तक रखी जाने वाली विशेष सतर्कता की जानकारी दी तथा
कहा कि 14 दिन के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर घर जा रहे मरीजों
ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उपचार के बारे में कहा कि यहां पर मरीजों की बहुत ही अच्छी
तरह से देखभाल की जा रही है। मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित
किया। अपर कलेक्टर श्री सुजानसिंह रावत ने सभी मरीजों को शुभकामनाएं दी।


कोविड-19 संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन स्वास्थ्य सम्बन्धी
जानकारी परिजनों को प्रदान करने के निर्देश


उज्जैन 25 मई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉ.महावीर खंडेलवाल ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुपररिटेंडेंट, कोविड केयर सेन्टर, डेडिकेटेड
कोविड हॉस्पिटल तथा क्वारेंटाईन सेन्टर के नोडल अधिकारियों को कहा है कि वे उनके यहां भर्ती कोविड-
19 संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी मरीज के परिजनों को उपलब्ध करवायें। साथ
ही उक्त जानकारी प्रारूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी प्रेषित की जाये।