अच्छी खबर : 12 कोरोना पाजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई , गुलदस्ता भेट कर घर भेजा , साथ ही उज्जैन की अन्य खबरें भी पढ़े


*12 कोरोना  पॉजिटिव मरीजों  की सेकंड  जांच  नेगेटिव आई


उज्जैन 02 मई।  कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार आ रहा है 11  कोरोना  पॉजिटिव   मरीज  ऐसे  है जिनकी  14 दिन  बाद की  पहली रिपोर्ट  नेगेटिव आई   जांच  के  लिए  भेजी  गई  सेकंड  रिपोर्ट  भी  नेगेटिव  आई  है। पुलिस  ट्रेनिंग  सेंटर   में   क्वारन्टीन  किये  गए  9  मरीज  तथा  आर डी गार्डी    में  भर्ती  3   इस  तरह  कुल 12 मरीजों को  आज  घर  भेजा गया ।   इन्हें   अगले 14  दिन  के  लिए होम क्वॉरेंटाइन  में  रहना होगा। उल्लेखनीय है कि   बड़ी संख्या में मरीजों के ठीक होने  से  प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य  का  अमला उत्साहित  है । 
 
             जिन  मरीजों  को  आज  घर  भेजा  गया  उनमें  पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से सर्वश्री मोहसीन हुसैन 20 वर्ष, हरशाद पिता अशफाक आयु 11 वर्ष, शाहनवाज 35 वर्ष, मुस्‍कान 21 वर्ष, मोहम्मद अरशद 7 वर्ष, नाजनीन 25 वर्ष, अब्दूल अली 56 वर्ष, लालचंद 67 वर्ष, अब्दुल समद 61 वर्ष, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से डॉ. नरेन्द्र कुमार महाडिक 85 वर्ष, पल्लवी दास 25 वर्ष तथा हसीना बी 50 वर्ष शामिल हैं। 
      कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने घर जाने वाले मरीजों को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी तथा उनसे एहतियात बरतने के लिए कहा।


*कलेक्टर ने कोरोना के लक्षण होने पर 104 पर सूचना देने की अपील  


उज्जैन  2  मई ।  कलेक्टर शशांक मिश्र ने पीटीएस एवं   आरडी गार्डी  मेडिकल  हॉस्पिटल  से कोरोना वायरस से मुक्त  होकर  घर  जा रहे  मरीजो को  गुल  दस्ता भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि शहर के नागरिक अपनी बीमारी को छुपाए नहीं। जैसे ही  कोरोना के  लक्षण पता लगे  वे  कंट्रोल रूम   को   104  पर सूचना दें । कलेक्टर  ने  कहा कि प्रारंभिक अवस्था में जब  कोरोना  वायरस से संक्रमण का पता चलता है तो इलाज करने में आसानी होती है ।उन्होंने कहा कि यदि जल्दी इस बारे में सूचना मिलेगी तो सभी लोग स्वस्थ होकर अपने अपने घर जाएंगे। कलेक्टर ने आग्रह किया है कि  लोग अपनी बीमारी को छुपाए नहीं ।


*आर डी गार्डी  मेडिकल कॉलेज अस्पताल में  बेहतर उपचार के लिए प्रशिक्षण आयोजित*



 
उज्जैन 02 मई।  जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश पर जबसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का प्रबंधन हाथ में लिया गया है तब से वहां की साफ सफाई ,मरीजों के रहने की व्यवस्था एवं खानपान आदि की व्यवस्था में बहुत सुधार आया है। जिसकी प्रशंसा मरीजों द्वारा भी की जा रही है। अब जिला प्रशासन का फोकस वहां पर रहकर उपचार करवा रहे  पॉजिटिव मरीजों के बेहतर उपचार पर आ गया है। इस सिलसिले में आज  अपर  कलेक्टर  श्री   क्षितिज  सिंघल ,  सुजान सिंह रावत डॉक्टर सुधीर गवारीकर,  डॉ .  वी  के  महाडिक  की उपस्थिति में चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. आरती जुल्का एवं डॉक्टर  विकास  उथरा  द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपचार करने वाले डॉक्टरों को उपचार के संबंध में गहन जानकारी दी गई कि कैसे  कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जाना चाहिए .उपचार के दौरान चिकित्सा कर्मियों एवं डॉक्टरों को किस तरह अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. अपर कलेक्टर श्री सुजान सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  आर डी   गार्डी  मेडिकल  कॉलेज  हॉस्पिटल से आज ही 3 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर अपने घर गए हैं । इसी तरह यह क्रम आगे भी जारी रहे एवं मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसके भरसक प्रयास किए जाएंगे ।


*स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया*


उज्जैन 02 मई।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुसूईया गवली द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला उज्जैन की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन के डीडीओ हेड से वेतन प्राप्त करने वाले समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने अप्रैल माह-2020 (पेड बाय मई 2020) में अपने-अपने वेतन में एक दिन का वेतन कटा कर कुल 6 लाख 76 हजार 210 रूपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है।


*कोरोना वायरस महामारी में जिले के लैब टेक्निशियन निरंतर कार्यरत*



उज्जैन 02 मई।  कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहाँ जिला प्रशासन और लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय है और निरंतर इस महामारी की रोकथाम के कार्य में लगा हुआ है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्निशियन श्री प्रमोद सूर्यवंशी, श्री मनीष धवन, श्रीमती आशा साल्वी, श्री राजेश सिसोदिया, श्री रजनीश कोरी, श्री गणेश त्रिवेदी, श्री अखिलेश परमार, श्री राहुल वर्मा, कुमारी प्रमिला मसीह, कुमारी अर्चना चौहान, श्रीमती अर्चना बनवार, श्रीमती दीपाली सोनी, श्रीमती स्मिता नेलसन, श्री संजय योगी, श्री सुधीर सीरिया, श्रीमती सुनिता बौरासी, श्रीमती रिता देशमुख और श्रीमती सुनिता डांडले निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।


ये कर्मचारी विगत दो माह से फोन पर सूचना आते ही संदिग्ध मरीजों के प्रकरणों का कोरोना वायरस टेस्ट लेने हेतु उपस्थित हो जाते हैं। ये समर्पित कर्मचारी कोविड-19 के प्रति बेहद गंभीर और संवेदनशिलता से कार्य कर रहें हैं। तथा 24 घंटे सेवाओं के लिए उपलब्ध रहतें हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में जब कोरोना वायरस की आशंका मात्र से ही लोग अपनों से मुंह मोड लेते हैं या संक्रमण के डर से उनसे दूर हो जाते हैं ये कर्मचारी सूचना पर तत्काल उपस्थित होकर संदिग्ध के मुंह और नाक स्वाब सैम्पल कलेक्ट करते हैं।


सभी मेडिकल लैब टेक्निशियन द्वारा उज्जैन के लगभग 23 संवेदनशील स्थानों से कोरोना वायरस के सैम्पल लिये गये हैं। जिनमें से मुख्य रूप से जाँसापूरा, केडीगेट, तोपखाना, नागौरी मोहल्ला, बेगमबाग, भार्गव मार्ग, कोट मोहल्ला, अंबर कॉलोनी और बड़नगर तहसील आदि में सैम्पल एकत्रित किये गये हैं। जिसमें से कई प्रकरण कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गये हैं। ये लोग संपूर्ण भाव से तनमय होकर अपना कार्य निरंतर कर रहें हैं।