अफसाना भी हुई कोरोना मुक्त, नए SP ने ली मीटिंग बनाई कोरोना महामारी से निपटने की रणनीति, और शाम का कोरोना हैल्थ बुलेटिन


  कोरोना वायरस के  संक्रमण से मुक्त होकर  घर   जा रही अफसाना ने कहा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर  में उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा गया


 उज्जैन 9  मई । पुलिस ट्रेनिंग  सेंटर में  रहकर  पॉजिटिव से  नेगेटिव  होकर  जा रहे  4  कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों को  आज घर के लिए रवाना किया गया। स्वस्थ होकर जा  रहे सभी लोगों से  कहा गया है कि वे अपने घरों में रहकर 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहे  .लोगों से मेलजोल न करें । किसी तरह की परेशानी आने पर तुरंत सूचना दें।
          कोरोना वायरस से मुक्त होकर  घर जा रही 26   वर्षीय  सुश्री  अफसाना ने कहा कि वे  यहां पर 24 अप्रैल को आई थी और यहां रहकर उनका उपचार किया गया । सुश्री अफसाना का कहना है कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सभी मरीजों का बहुत ही ख्याल रखा जा रहा है। उन्हें न केवल खाने पीने की सुविधा दी जा रही है बल्कि यहां के डॉक्टरों को द्वारा भी निरंतर उनका परीक्षण किया जाता है एवं हौसला अफजाई की जाती है। जिससे कठिन समय गुजारने में  आसानी होती है। सुश्री अफसाना ने अपने स्वस्थ होने का श्रेय पीटीएस की डॉक्टर्स की टीम को देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह उनके द्वारा किए गए व्यवहार एवं उपचार का परिणाम है कि  वे आज स्वस्थ होकर अपने घर जा रही है ।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन  श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा सभी एडिशनल एसपी की मीटिंग लेकर कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए रणनीति बनाई।
*****************************************
 उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा शहर के सभी कंटेंटमेंट एरिया में जाकर आकस्मिक दौरा किया और शहर की व्यवस्था को देखते हुए आज दोपहर सभी एडिशनल एसपीश्री रूपेश द्विवेदी,श्री अमरेंद्र सिंह,श्री प्रमोद सोनकर ,श्रीआकाश भूरिया,श्री अंतर सिंह कनेश और निरीक्षक रवि चौबे इस समीक्षा बैठक में मौजूद थे कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा एक नई रूपरेखा तैयार की गई है जिसमें बताया गया पुलिस के साथ और जिला प्रशासन के साथ जनता का सहयोग अनिवार्य रहेगा और यदि कोई व्यक्ति लॉक डाउन क्वॉरेंटाइन या कंटेनमेंट एरिया प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेगा तो नियम का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।उज्जैन *कोरोना


हेल्थ बुलेटिन    *दिनांक 9 मई* 2020
आज शाम तक *पॉजिटिव आए सैंपल* की *संख्या* = 16
आज दिनांक तक *कोरोना पॉजिटिव* = 235
आज दिनांक तक *मौत* =45