बाबा रामदेव ने बनाई कोरोना की दवाई , इंदौर में मांगी अनुमति

आचार्य बालकृष्ण का दावा कई मरीज हुए ठीक



योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने दावा किया है  कि  उनके द्वारा बनाई गई से दवाई से कोरोना बीमारी को ठीक  किया जा सकता है पहले ही दिन से दवाई का असर  दिखाई देने लगता है। बाबा रामदेव इस सम्बंध में cm शिवराजसिंह चौहान से बात कर चुके है।


   पतंजलि समूह इंदौर में इस पर क्लीनिकल ट्रायल करना चाहता है । समूह के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने इंदौर कलेक्टर मनीषसिंह व इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय से बात कर एक प्रस्ताव दिया है जिसमें जयपुर एवं अन्य जगह किये गए आर्युवेदिक प्रयोग की टेस्ट रिपोर्ट एवं डाटा के साथ दावा किया गया हैकि  इसका कोरोना को खत्म करने  में व्यापक असर होगा । इस पर अश्वगंधा सहित कई  महत्वपूर्ण आर्युवेदिक औषधि पर कार्य हो गया और शोध पत्र भी जारी होना है।


आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया गया की कई मरीज ठीक हो चुके है और कई जगह पर दवाई ले रहे है। यह पूरी तरह से आर्युवेदिक दवाई है दवाई  से ठीक हो चुके मरीजों का हमारे पास रिपोर्ट ,डाटा है। 


आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि हम चाहते है कि बेहतर तरीके से मेडिकल प्रोटोकॉल के साथ इसे आगे बढ़ाना चाहते है इसलिए प्रस्ताव दिया गया है ,अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू कर देंगे।मरीजों का चयन कर तीन केटेगरी में दवाई देगे।


आईडीए सीईओ के अनुसार  प्रस्ताव मिला है किसी मरीज पर दुष्प्रभाव न हो इसलिए आयुष विभाग से मदद ली जा रही है, पूरी तरह सुनिश्चित होने पर आगे काम किया जाएगा।