बड़नगर में कोरोना महामारी से रक्षा के लिए " नगर पूजा " की गई


बड़नगर में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के चलते नगर पूजा की गई । उल्लेखनीय हैं कि उज्जैन जिले की बडनगर तहसील में कोरोना के सर्वाधिक संक्रमित व्यक्ति पाए गए है कल  भी देर रात्रि को जारी उज्जैन जिला कोरोना हैल्थ बुलेटिन में 23 कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या दर्शयी गई जिसमें सर्वाधिक 13 कोरोना पाजेटिव व्यक्ति बड़नगर के है जो डाबरी चौक के बताए गए है।


जब भी कही आपदा आती है या नगर में समस्या आती है तो नगर पूजा की जाती है जब सब रास्ते बंद हो जाते है तो भगवान ही एक मात्र सहारा रहते है ऐसे ही आज बड़नगर में नगर पूजा की गई जहां एक और प्रशासन  कोरोना नामक महामारी से लड़ रहा है और लगातार बड़नगर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं ऐसे में नगर की सुरक्षा के लिए भगवान से विनती की गई , उनसे यह कामना की गई कि नगर को इस बीमारी से मुक्त करें कामना के साथ हवन पूजन कर इस बीमारी से नगर को मुक्त करने के लिए आह्वान किया गया पूरे नगर की ओर से यह पूजा मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक के द्वारा संपन्न कराई गई और ऐसा विश्वास है कि इस पूजा के बाद इस महामारी से बड़नगर शहर को मुक्ति मिलेगी ।



कोरोना संक्रमण के निदान हेतु आज सर्वप्रथम नगर में विराजित खेडापति सेरपुर हनुमान मंदिर लोहाना रोड पर श्री सुमित जी व्यास के निर्देश में हनुमान जी का चोला सिंगार हवन पूजन मंदिर के पंडित जी ललित दास बैरागी द्वारा सम्पन्न कराया गया इसके पश्चात समय 11 बजे नगर की महारानी महाकालीका मन्दिर में पंडित श्री अशोक जोशी द्वारा हवन पूजन सम्पन्न कराया गया इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से प्राचीन बड़नगर नगर की जहा से उत्पत्ति हुई है भगवती माता मंदिर में भी हवन पूजन अर्चन कर बडनगर एवम सम्पूर्ण विश्व को कोरोना से मुक्ति हेतु प्राथना की गई ।



आइये हम सब भी घरो में रहकर प्रभु से कामना करें कि जल्द ही नगर को ओर पूरे विश्व को इस महामारी से निजात दिलाये ।