खुश खबर - PTS से 16 आरडी गार्डी से 13 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर, 85 वर्ष के बुजुर्ग भी हुए स्वस्थ


महापौर व सीएमएचओ ने फूल देकर किया विदा


उज्जैन 08 मई। शुक्रवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 16 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने-अपने घरों को गये। इस दौरान महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा ने पीटीएस से ठीक होकर घर जा रहे मरीजों से उनका हालचाल पूछा तथा फूल भेंटकर उन्हें अपने-अपने घरों के लिये विदा किया।
महापौर ने इस दौरान लोगों से इलाज के दौरान उन्हें उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में पूछा, जिस पर सभी लोगों ने एक स्वर में पीटीएस की सुविधाओं की तारीफ की तथा सभी ने वहां दिनरात उनकी सेवा में तत्पर रहने वाली मेडिकल टीम के प्रति तालियां बजाकर आभार व्यक्त किया।
महापौर ने लोगों से कहा कि यहां से घर जाने के बाद यदि किसी भी तरह की समस्या हो तो लोग सीधे उनसे कभी भी फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं। महापौर ने कहा कि नगर निगम की तरफ से नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं को इस संकट की घड़ी में और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना से जंग जीतने के लिये हमें लोगों की हिम्मत और साथ की जरूरत है।
सीएमएचओ डॉ.सिन्हा द्वारा ठीक होकर घर जा रहे लोगों से एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिये अपने-अपने घरों में सेल्फ क्वारेंटाईन होने के लिये कहा गया तथा उन्हें पर्सनल हाइजीन का विशेष ध्यान रखने के लिये कहा। सीएमएचओ ने लोगों से अपील की कि कोरोना के लक्षण होने पर नि:संकोच चिकित्सकों के पास आकर जांच करायें।
डिस्चार्ज किये गये लोगों में अनीता आर्य, स्नेहा आर्य, निकिता आर्य, श्रेया आर्य, फरीदा, बुशरा, ताहेर अली, माहिम, रेहान, फरज़ानाबी, लुबिशा, डॉ.जलील अहमद, खुशबू, सुल्तानाबी, निदा खान और ताहिरा शामिल थे।
इस दौरान एपीओ श्री गौतम अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के श्री दिलीपसिंह सिरोहिया, डॉ.एएस तोमर, डॉ.एसके अखंड, डॉ.महेन्द्रसिंह यादव, डॉ.रोहन कांठेड़, नर्स इमरोज जॉर्ज, श्री अमित यादव, श्री रवि यादव, स्वास्थ्यकर्मी श्री प्रभाकर दास, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.रवीन्द्र भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे। इसके बाद ठीक होकर घर जा रहे लोगों को विशेष वाहन के माध्यम से अपने-अपने घरों के लिये रवाना किया गया।


*"प्रेरक कहानी"


85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध ने कोरोना से जीती जंग, परिस्थितियों का सामना करने से ही व्यक्ति सफल होता है, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 13 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए*



 


उज्जैन 08 मई। कोरोना वैश्विक महामारी में 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध श्री जीवनलाल ने कोरोना से जंग जीती है। कोरोना से दृढ़ता के साथ हिम्मत से लड़ाई लड़कर नेगेटिव रिपोर्ट आने पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से श्री जीवनलाल को डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जायें। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देने वाले सेवक हमेशा खुश रहें और सहृदयता के साथ ऐसे ही मरीजों की सेवा करते रहें। इंसान को आशावादी रहना चाहिये, ताकि हर परिस्थितियों का सामना कर विकट परिस्थितियों में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस महामारी को हिम्मत से लड़े, तो निश्चित ही वह सफल होगा। महामारी से कोई भी व्यक्ति डरे नहीं, सावधानी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोरोना महामारी के उपचार के बाद अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत ने 13 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर उन्हें शुभकामनाएं देकर समझाईश दी कि वे अपने घरों में 14 दिन तक होम क्वारेंटाईन में रहकर दिये गये निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें। डिस्चार्ज व्यक्तियों से कहा गया कि वे होम क्वारेंटाईन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाये। श्री रावत ने डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों से कहा कि वे दूसरे व्यक्तियों को भी सन्देश दें कि उन्हें कोई तकलीफ हो तो वे चिकित्सक के सम्पर्क में आकर अपना उपचार करायें। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों ने कहा कि अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिलने पर बहुत अच्छा लग रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों के साथ-साथ अन्य सेवा करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों का दिल से धन्यवाद। कोरोना महामारी से व्यक्ति डरे नहीं, हिम्मत से सावधानी बरते और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें। डिस्चार्ज के दौरान एक-दूसरे के प्रति सम्मान में ताली बजाई।
शुक्रवार 8 मई को आज शाम आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज हुए, उनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के श्री जीवनलाल, 40 वर्षीय श्रीमती उमा सोनी, 48 वर्षीय श्री हरीश सोनी, 17 वर्षीय तरन्नुमबी, 72 वर्षीय सैयद नूर, 52 वर्षीय शौकत अली, 17 वर्षीय स्वाति, 45 वर्षीय जुबैदाबी के अलावा संदिग्ध व्यक्ति जिनकी दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आई, उनमें 40 वर्षीय फैजिया खान, 55 वर्षीय शोभा तिवारी, 31 वर्षीय इरफान, 57 वर्षीय दिलीप एवं 67 वर्षीय नासीर खान हैं।


5 चिकित्सकों की ड्यूटी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में लगाई
 उज्जैन 08 मई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-33 एवं 34 के तहत प्रदत्त अधिकारों के अन्तर्गत आवश्यक चिकित्सा समन्वय एवं मरीजों से संवाद हेतु पांच डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किये हैं। जिन डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें डॉ.जास्मिन नागौरी, डॉ.सोनम वारसी, डॉ.शब्बीर नागौरी, डॉ.जुझेर सायकलवाला तथा डॉ.वाहिद हुसैन शामिल हैं। उक्त सभी डॉक्टर्स की ड्यूटी चक्रानुक्रम में तीन शिफ्ट में लगाई गई है।