लकवाग्रस्त महिला ने कोरोना को हराया
पीटीएस से 3 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये
अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर ने शुभकामनाओं सहित विदा किया
उज्जैन 31 मई। रविवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से तीन लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। स्वस्थ होने वाले लोगों में एक उज्जैन तथा दो महिदपुर के थे। उल्लेखनीय है कि रविवार को स्वस्थ होकर अपने घरों को गये लोगों में एक महिला भी शामिल थी, जो लकवाग्रस्त थी। इन्होंने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को भी मात दी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों की ताली बजाकर हौसला अफज़ाई की। अधिकारियों द्वारा लोगों से उनका हालचाल पूछा गया तथा पीटीएस में उनके अनुभव की जानकारी ली गई। अपर कलेक्टर श्री गुर्जर एवं चिकित्सकों द्वारा लोगों को शुभकामनाएं दी गई तथा अपने घरों के लिये रवाना होने से पहले 7 से 14 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया।
इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर, पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, सफाईकर्मी सर्वश्री योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से
8 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर घर गये
अपर कलेक्टर श्री रावत ने दी शुभकामनाएं
उज्जैन 31 मई। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 31 मई को आठ लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: ठीक होकर अपने घर गये। आरडी गार्डी के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत एवं डॉक्टर्स ने स्वस्थ होकर जा रहे लोगों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री रावत ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें हिदायत दी कि वे डॉक्टरों द्वारा बताये गये सुरक्षात्मक उपायों का आगामी 7 से 14 दिनों तक पालन करें और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग से रहें। इस अवसर पर डॉ.सुधाकर वैद्य, डॉ.मोहित समाधिया, डॉ.आशीष शर्मा, वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा अधिकारी मौजूद थे।
बन्दियों से मुलाकात 30 जून तक प्रतिबंधित
उज्जैन 31 मई। जेल मुख्यालय द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से बन्दियों की मुलाकात को पूर्व में 31 मई तक प्रतिबंधित किया गया था। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में लगाये गये प्रतिबंध को बढ़ाते हुए इसे 30 जून तक कर दिया गया है। उक्त प्रतिबंध के अनुक्रम में केन्द्रीय जेल उज्जैन एवं उज्जैन सर्कल की अधीनस्थ जिला जेल शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, सबजेल तराना, महिदपुर, बड़नगर, सुसनेर, शुजालपुर, सोनकच्छ, कन्नौद, बागली में भी 30 जून तक बन्दियों की मुलाकात पूर्णत: बन्द रहेगी।