लॉकडाउन में निरस्त ट्रेनों की धनराशि वापसी उज्जैन सहित 7 स्टेशनों पर 25 मई से शुरू होगी , साथ ही उज्जैन कोरोना हैल्थ बुलेटिन

6 माह अवधि तक हो सकेगी धनराशि वापसी यात्रा दिनांक से



उज्जैन । पश्चिम रेलवे रतलाम मण्डल ने 22 मार्च 2020 से कोरोना लॉकडाउन के दौरान  दिनांक 22 मार्च से 30 जून 2020 को जारी किए गए टिकिटों की धनराशि को वापस करेगा इसके लिए उज्जैन सहित 7 रेलवे स्टेशन केंद्रित किये गए जहां चरणबद्ध रूप से यात्री अपनी धनराशि वापस ले सकेंगे।


ये है सात केन्द्र -  उज्जैन, रतलाम, इंदौर, नागदा, मेघनगर, दाहोद, चितौड़गढ़ इन स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करते हुए धनराशि की वापसी होगी ।


स्टेशनों पर भीड़ न लगें इस व्यवस्था के तहत निम्न चरणों में धनवापसी की जाएगी - 


यात्रा टिकिट दिनांक                 धनवापसी दिनांक


282/3/ से 31/3/2020        25/5 से 31/5/2020


15/4/ से  30/4/2020         07/6 से 13/6/2020


01/5/ से 15/5/2020          14/6/ से 20/6/2020


16/5/ से 30/5/2020          21/6/ से 27/6/2020


01/6/ से 30/6/2020          28/6/2020 से शुरू


रेल्वे ने अपील की है कि यात्री उपरोक्त समय सारणी अनुसार अपनी धनराशि वापसी के जाय।


आगमी 6 माह अवधि तक यात्रा दिनांक से धनवापसी होगी।


उज्जैन कोरोना हैल्थ बुलेटिन दिनांक 24 मई 2020


उज्जैन में 24 एवं बड़नगर में 01 पाजिटिव , विवरण बुलेटिन मे देखे