महिलाओं के जनधन खातों में दूसरी किस्त सोमवार को आएगी, जानिए किसके खाते में किस तारीख को आएगा पैसा


    वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की महिला खाताधारकों को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेपी) के तहत दूसरी (मई) किस्त में 500 देना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि “मई महीने के लिए 500 की किस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है. इस पैसे को एटीएम या अन्य माध्यमों से निकाला जा सकता है.


वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा ''PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY के महिला खाता धारकों को 500 रुपये की मई माह की किश्त बैंकों में भेजी जा रही है. पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, बैंकों में भीड़ से बचने के लिए नीचे वाले समय सारणी अनुसार ब्रांच, CSP, बैंक मित्रों से रक़म लें. स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें''.


जिन खातों का आखिरी नंबर 0 और 1 हैं उन खातों में 4 मई को पैसा डाला जाएगा. 2 या 3 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या में 5 मई को पैसे डाले जाएंगे. 4 या 5 के साथ खाता संख्या वाले खातों में 6 मई को रकम डाली जाएगी. 6 या 7 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या में 8 मई को, और 8 या 9 के साथ समाप्त होने वाली खाता संख्या के लिए 11 मई को रकम भेजी जाएगी.



COVID-19 महामारी में मदद के रूप में सरकार ने 20.5 करोड़ महिलाओं को हर महीने 500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी. यह राशि सीधे उनके खाते डाली जा रही है.  500 रुपये की पहली किश्त 3 अप्रैल से खातों में डाली गई थी.