कोरोना से जंग जीतकर काफी अर्से बाद आज अपने बच्चों को देख सकेंगे मो.हुसैन, पीटीएस से 9 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये
उज्जैन 11 मई। सोमवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से नौ लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस दौरान 65 वर्षीय मो.हुसैन पिता मो.इब्राहिम ने पीटीएस में इलाज के दौरान बिताये गये दिनों का अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां इलाज के दौरान उन्हें घर से ज्यादा अच्छी सुविधाएं मिली हैं। अफसोस सिर्फ इस बात का था कि वे काफी दिनों से अपने बच्चों को देख नहीं पाये थे। आज जब वे कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने बच्चों को जब देखेंगे, ये सोचकर ही मो.हुसैन की आंखों से खुशी के आंसू झलक गये। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने बिलकुल परिवार के सदस्य की तरह न सिर्फ उनका ख्याल रखा बल्कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने में उनकी हौसला अफज़ाई भी की।
अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा मो.हुसैन के साथ ठीक होकर जा रहे अन्य लोगों से भी पीटीएस में उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तथा शुभकामनाएं देकर लोगों को अपने घरों के लिये विदा किया।
एक अन्य तीन वर्षीय बच्ची नूरी फातिमा पिता मो.तारीश ने बिते दिनों पीटीएस में रहकर अपनी मासूमियत से सभी स्वस्थ्यकर्मियों का दिल जीत लिया था। आज जब वह पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा रही थी तो विदा लेते समय स्वास्थ्यकर्मियों के लिये यह एक भावुक पल था जब डॉक्टर द्वारा नूरी फातिमा को प्रमाण-पत्र दिया गया तब उसने बस में बैठते हुए सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को हाथ हिलाकर अभिवादन दिया।
डॉ.महेन्द्रसिंह यादव और अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को प्रमाण-पत्र दिये गये तथा उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिये अपने-अपने घरों में सेल्फ क्वारेंटाईन होने के लिये कहा गया तथा सार्थक एप डाउनलोड करने की हिदायत भी दी गई।
पूर्णत: स्वस्थ होकर सोमवार को पीटीएस से अपने घरों के लिये रवाना हुए लोगों में उक्त दो लोगों के अलावा 26 वर्षीय शाईमा पति इरफान, 60 वर्षीय सबाराबी पति मो.हुसैन, 33 वर्षीय हेमलता गुप्ता पति रविकृष्ण गुप्ता, सचिन गुप्ता पिता कृपादास गुप्ता, परवीन पति तारीश, 48 वर्षीय जुल्फिकार पिता हकीमउद्दीन और 45 वर्षीय जमील कुरैशी पिता फाजिल कुरैशी शामिल थे। इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, स्वास्थ्यकर्मी श्री एम्बरोज जॉर्ज, श्री अमित यादव, श्री रवि यादव, श्री प्रभाकर दास, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे। लोगों को विशेष वाहन से अपने-अपने घरों के लिये रवाना किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और जीवन की शुभकामनाएं दी गई।
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 3 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लोटे
उज्जैन 11 मई । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज तीन व्यक्ति जो कोरोनावायरस पॉजिटिव थे वे दो बार लगातार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। जिन लोगों को आज घर पर भेजा गया उनमें श्री मोहम्मद निसार 52 वर्ष ,श्री वाजिद खान 45 वर्ष व श्री इलियान बादशाह 17 वर्ष शामिल है। उल्लेखनीय है कि आज ही 9 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वास्थ्य होकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भी घर गए है। इस तरह आज कुल 12 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर गए हैं।
कोरोना पॉजिटिव भर्ती मरीजों को वार्ड में धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई
उज्जैन 11 मई । कलेक्टर श्री आशीष सिंह निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सोजान सिंह रावत ने आज आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को धार्मिक पुस्तकें एवं ईश्वर का नाम जपने के लिए मालाएं उपलब्ध कराई । मालाए व धर्मिक पुस्तके वार्ड प्रभारी श्री दिलीप शर्मा द्वारा सभी को भेंट की गई।
वार्ड में भर्ती एक मुस्लिम महिला ने इस पर कलेक्टर श्री सिंह का विशेष धन्यवाद अदा किया कि रमजान के महीने में उन्हें इबादत के लिए मुस्लिम धर्म की किताब एवं जाप करने के लिए माला उपलब्ध करवाई गई है । वार्ड में भर्ती हिन्दू मरीजो के लिए भी माला एवं धार्मिक पुस्तक प्रदान की ताकि वे हौसला कायम रखकर कोरोना से लड़कर जल्द स्वस्थ हो कर घर लौटे ।
उज्जैन में एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली 2 एम्बुलेंस तैयार करवाई गई, अब जिले में कुल तीन एडवांस एम्बुलेंस
उज्जैन 11 मई । जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उज्जैन जिले में दो एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस उपलब्ध तैयार कराई गई हैं। यह एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में एडवांस उपकरण लगाकर तैयार की गई है । इन दोनों एम्बुलेंस में वेंटीलेटर, मल्टी पैरामीटर, सक्शन मशीन, थर्मामीटर, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, ऑक्सी मीटर व नेबुलाइजर मशीन की सुविधा उपलब्ध है ।उक्त सुविधा मिलने से अब कोरोना के गम्भीर मरीज जिनको ग्रीन हॉस्पिटल से रेड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाना है का जीवन शिफ्टिंग के दौरान बचाया जा सकेगा ।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में एक एम्बुलेंस एडवांस सपोर्ट सिस्टम के साथ पहले से मौजूद है। अब 3 एडवांस सपोर्ट एम्बुलेंस होने से उज्जैन शहर में कोरोना पीड़ित गंभीर मरीजों को लाने ले जाने में सुविधा होगी।इसी के साथ 10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उज्जैन जिले में पूर्व से ही कार्यरत है।
मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का संयोजन करने के निर्देश*
उज्जैन 11 मई। जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री पी.नरहरि ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कहा है कि करोना महामारी संकट में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी महामारी के प्रति जागरूकता और बचाव के उपायों तथा जनहित में की गई शासन की व्यवस्थाओं की जानकारी विभिन्न प्रचार माध्यमों से जनता तक पहुंचा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सा सेवा जैसी अत्यावश्यक सेवाओं की जानकारी मीडिया तक पहुंचाना आवश्यक है। साथ ही लॉकडाउन में आमजन से घर में रहने की अपेक्षा की गई है। आपातकाल में जनसाधारण की घर में उपस्थिति को सुविधाजनक बनाने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए विभाग को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र कर्मी घोषित करने के लिए सभी कलेक्टर्स को कहा गया है।
स्व.श्री धर्मेन्द्र जोशी कोविड-19 योद्धा घोषित पत्नी को 50 लाख रुपये की दावा राशि स्वीकृत
उज्जैन 11 मई। मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना अन्तर्गत कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री धर्मेन्द्र जोशी की कोरोना संक्रमण से प्रभावित होकर कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान मृत्यु हो जाने से कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उनकी पत्नी श्रीमती रीता जोशी को कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना अन्तर्गत दावा स्वीकृति भुगतान उपरान्त भुगतान की अनुशंसा की गई है। इस योजना के तहत पात्र कर्मी के कल्याण के लिये उनकी वैध वारिस श्रीमती रीता जोशी को 50 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जायेगा। मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा अन्तर्गत कंडिका 3.4 के प्रावधान के अधीन रहते हुए योजना अन्तर्गत प्राप्त होने वाली राशि मृत कर्मी द्वारा व्यक्तिगत रूप से ली गई अन्य बीमा पालीसी अथवा शासन के कर्मी के लिये लागू बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी।