नगर निगम आयुक्त ने किया केंटटमेंट क्षेत्रों का दौरा

जिम्मेदारी का अहसास भरा दौरा...  



   नगर निगम उज्जैन आयुक्त ऋषि गर्ग प्रतिदिन की तरह आज भी शहर के  केंटटमेंट  एरिया बहादुरगंज , भेरू नाला, दानीगेट , , ढाबा रोड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों  में पहुँचे । उन्होंने ने रहवासियों से बातचीत कर नगरनिगम की सब्जी वितरण सहित विभिन्नव्यवस्था  के सम्बंध में नागरिकों की राय जानी जो सकारत्मक रही वही विभिन्न समस्याओं साफ सफाई, कीटनाशक छिड़काव  के निराकरण के निर्देश भी दिये।