नये कलेक्टर आशीषसिंह ने महाकाल मन्दिर शिखर दर्शन कर किया पदभार ग्रहण , 10 बजे का कोरोना हैल्थ बुलेटिन


श्री आशीष सिंह ने कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया


 उज्जैन 5 मई। श्री आशीष सिंह ने आज प्रातः 10:30 बजे उज्जैन कलेक्टर के पद का पदभार ग्रहण कर लिया है .श्री सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे इसके पूर्व नगर निगम उज्जैन में आयुक्त, देवास कलेक्टर तथा नगर निगम इंदौर आयुक्त पद पर कार्य कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व कलेक्टर श्री शशांक मिश्र स्थानांतरण मंत्रालय भोपाल में अपर सचिव के पद पर हुआ है।



नवागत जिलाधीश श्री आशीषसिंह ने महाकाल मंदिर शिखर दर्शन किये


-------------------------------------------------------------------
उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन , दीनांक 5 *मई* 2020


आज प्रातः 10 बजे तक *पॉजिटिव आए सैंपल* की *संख्या* = 11
आज दिनांक तक *कोरोना पॉजिटिव* = 184
आज दिनांक तक *मौत* = 40