उज्जैन। आज पीटीएस मक्सी रोड़ से दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर आप अपने घर पहुंचे । अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होने पर घर विदा कर शुभकामनाएं दी एवं 7 से 14 दिनों तक आपने घरों में क्वारेटाइन होने की हिदायत दी।
कर्फ्यू लॉकडाउन में मनी घरों में ईद
उज्जैन । शहर में ईद पर्व शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मना , कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के चलते मुस्लिम समुदाय ने आप अपने घरों में ही ईद की खुशी मनाई एवं इबादत की।
विदित है कि कोरोना कारण कर्फ्यू , लॉक डाउन की स्थिति में प्रशासन ने मुस्लिम समाज के प्रमुखों से ईद उल फितर का पर्व घर पर ही मनाने की अपील की थी इसी पर अमल कर जिले मे ईद पर्व घरों मनाया गया।
इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भृमण किया संभाग आयुक्त आनन्द कुमार शर्मा, आय जी राकेश गुप्ता, डीआयजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीषसिंह,एसपी मनोजसिंह, नगरनिगम आयुक्त शितिज सिंघल निरन्तर नगर का दौरा कर कानून व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे एवं पुलिस , अधिकारियों को निर्देशित करते रहे।