1 जून से चलेगी 200 पैसेंजर ट्रेन
रेल्वे मंत्रालय द्वारा आज से शुरू की गई 200 पैसेंजर्स ट्रेनों का संचालन 1 जून से शुरू होगा । सामान्य किराया पर चलेगी। बुकिंग केवल रेल्वे अधिकृत वेबसाइट, एप पर होगी। टिकिटों की बुकिंग अवधि 30 दिनों की होगी । आरएसी, वेटिंग टिकट भी जारी होंगे लेकिन यात्रा की अनुमति केवल कन्फर्म टिकट पर ही होगी।
मध्यप्रदेश दूरदर्शन पर 9 वी, 11 वी की क्लास आज से शुरू
लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश में सभी स्कूल बन्द है ऐसे में मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग दूरदर्शन मध्यप्रदेश, केबल चेनल , वाट्सएप, रेडियो प्रसारण के जरिए प्रदेश के छात्र छात्राओं को पढ़ाई करवा रहा है।
आज से 9 वी 11 वी एवं कक्षाओं के लिए निम्न अनुसार समय निर्धारित किया गया है -
कक्षा 9 वी - सुबह 10 से 11 बजे तक
कक्षा 11 वी सुबह 11 से 12 बजे तक
कक्षा 10 वी दोपहर 12 से 1 बजे तक
कक्षा 12 वी दोपहर 3 से 4 बजे तक