- आरडी गार्डी हॉस्पिटल से 16 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये, कुल 132 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये, अब केवल 87 भर्ती मरीज शेष, मृत्यु दर में भारी कमी, विगत 9 दिन में केवल एक मरीज की मृत्यु हुई
उज्जैन 12 मई। कोरोना वायरस से संक्रमित 16 मरीज आज आरडी गार्डी मेडिकल हॉस्पिटल से ठीक होकर अपने-अपने घर गये। जिले में अब तक कुल 132 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये हैं। अब केवल 87 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार जारी है। जिले में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की दर में भी भारी कमी आई है। विगत नौ दिनों में केवल एक मरीज की मृत्यु हुई है। आरडी गार्डी से ठीक होकर घर जा रहे मरीजों के लिये पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव एवं महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया एवं अभिवादन किया। विधायक श्री पारस जैन, डॉ.मोहन यादव एवं महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने सभी मरीजों को भगवान महाकालेश्वर के चित्र भेंट किये तथा शुभकामनाएं दी।
ठीक होकर जा रहे मरीजों से विधायकगण एवं महापौर ने व्यक्तिश: चर्चा की तथा आरडी गार्डी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी मरीजों ने एक सुर में बताया कि आरडी गार्डी की व्यवस्थाएं बेहतरीन है एवं यहां के डॉक्टरों के उपचार एवं खानपान की सुविधाओं के चलते ही वे आज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। आरडी गार्डी से जिन कोरोना पॉजीटिव मरीजों को आज स्वस्थ होने पर घर भेजा गया, उनमें 45 वर्षीय सुश्री शमीनाबी, 75 वर्षीय श्री रमेशचन्द्र, 40 वर्षीय श्री मनोज देवड़ा, 15 वर्षीय श्री ऋषभ देवड़ा, 51 वर्षीय श्री संजय राठौर, 25 वर्षीय श्री राकेश, 40 वर्षीय श्री कमल, 35 वर्षीय श्रीमती किरण, 7 वर्षीय बालक लवेश मकवाना, 35 वर्षीय श्री ललित मकवाना, 60 वर्षीय श्रीमती सुमित्रा सोनी, 15 वर्षीय कु.मानवी सोनी, 14 वर्षीय कु.प्रज्ञा सोनी, 45 वर्षीय श्रीमती मनीषा महाडिग, 65 वर्षीय श्रीमती सरला देवड़ा तथा 60 वर्षीय श्रीमती कलाबाई शामिल हैं।
मरीजों से चर्चा करते हुए विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि सभी मरीज घर जाकर योग आदि निरन्तर करते रहें एवं पौष्टिक भोजन करें, जिससे कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो। विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आरडी गार्डी की व्यवस्थाएं निश्चित रूप से बहुत अच्छी हो गई हैं, यहां के योग्य चिकित्सकों एवं स्टाफ के द्वारा निरन्तर निस्वार्थ भावना से सेवा की जा रही है, इसी कारण यहां से बड़ी संख्या में मरीज अच्छे होकर घर जा रहे हैं। महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने घर जा रही सभी महिलाओं से उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं निरन्तर उन्हें स्वास्थ्य की देखभाल करने का आव्हान किया। उल्लेखनीय है कि आरडी गार्डी में चिकित्सा व्यवस्था देख रहे डॉ.हर्ष पस्तोर, डॉ.एसएस सथुआ, डॉ.रवीन्द्र शर्मा व डॉ.मनोज बघेल की भी ताली बजाकर हौसला अफजाई की गई।
आज कुल 24 कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने बताया कि आज 12 मई को बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इनमें 16 मरीज आरडी गार्डी से, 4 मरीज पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से एवं 4 मरीज इन्दौर अरबिंदो से ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंचे हैं।
उज्जैन जिले के छह क्षेत्र कंटेंटमेंट से मुक्त हुए, कर्फ्यू एवं लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना होगा
उज्जैन 12 मई ।उज्जैन जिले के कंटेन्मेंट घोषित किये गए छह क्षेत्र आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा कंटेन्मेंट मुक्त घोषित कर दिए गए है । कंटेन्मेंट मुक्त घोषित किये गए क्षेत्रो में उज्जैन शहर के गांधीनगर - शिवशक्ति नगर , पुलिस थाना कॉलोनी नीलगंगा, नईपेठ , बंगाली कॉलोनी , नागदा का नईदिल्ली जवाहर मार्ग तथा महिदपुर का कीर्तनिया बाखल शामिल है । इन क्षेत्रो में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त क्षेत्रो को कंटेंटमेंट से मुक्त किया गया है ।
उल्लेखनीय कि इन क्षेत्रो के रहवासियों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग किया गया एवं लॉक डाउन का पालन किया गया इस कारण से ही यहां पर कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज नहीं आए हैं ।
कर्फ्यू एवम लॉक डाउन का सख्ती से पालन होगा
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर एवं जिले के सभी क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे उनके शहरों में लागू कर्फ्यू व लाकडाउन का सख्ती से पालन करें । यही एक मात्र मार्ग है जिसका पालन कर कोरोना से बचाव कर सकते है । कलेक्टर ने कहा कि पुलिस को इस बात के निर्देश दे दिए गए हैं कि वे कर्फ्यू का पालन कराने में सख्ती बरतें ।उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा कर्फ्यू उल्लंघन करने पर कई मुकदमे दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है।
गांधीनगर-शिवशक्ति नगर जनता से चर्चा कर सावधानी बरतने की समझाईश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने आज आगर रोड स्थित गांधी नगर-शिवशक्ति नगर में वर्तमान में कोई कोरोना पॉजीटिव नहीं होने से और सभी सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से तथा विगत 21 दिनों में उक्त क्षेत्रों में कोई नया केस रिपोर्ट नहीं होने के कारण कोरोना संक्रमित क्षेत्र (कंटेनमेंट एरिया) से मुक्त कर दिया है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मोहल्ले की जनता से कहा कि सबके सहयोग से कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र मुक्त हुआ है, परन्तु आगामी आदेश तक लॉकडाउन एवं कर्फ्यू लागू रहेगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने क्षेत्रवासियों से कहा है कि वे घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। कोरोना महामारी में अभी और सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उज्जैन की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में दोपहर में गांधी नगर-शिवशक्ति नगर कोरोना कंटेनमेंट क्षेत्र को खोल दिया है। उल्लेखनीय है कि गांधी नगर-शिवशक्ति नगर में कोरोना संक्रमित पाये जाने पर विगत 14 अप्रैल और शिवशक्ति नगर में कोरोना संक्रमित पाये जाने पर 21 अप्रैल को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था। कलेक्टर ने मोहल्ले में घूमकर क्षेत्रवासियों को कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए कहा है कि वे अभी और सावधानी बरतें, मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, घरों से बाहर न निकलें की हिदायत दी। कोरोना संक्रमित क्षेत्र इसलिये खोल दिया गया है इसमें जनता का अपेक्षित सहयोग मिला है। लॉकडाउन एवं कर्फ्यू का अनिवार्य रूप से पालन करें। कोरोना संक्रमित क्षेत्र को खोलने से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी का क्षेत्रवासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट एवं पुष्प वर्षा का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी, एएसपी श्री अमरेन्द्रसिंह, श्री प्रकाश सोनकर, एसडीएम श्री जगदीश मेहरा आदि अधिकारी उपस्थित थे।
वार्ड46_बंगाली_कॉलोनी_हुई_कोरोना_मुक्त
बंगाली कॉलोनी को कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी एस पी मनोज कुमार सिंह जी,प्रमोद सोनकर जी,रूपेश त्रिवेदी जी, नीलगंगा टी आई कुलवंत जोशी जी द्वारा कन्टेनमेंट ज़ोन मुक्त किया गया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन,डॉ व पूरी टीम का क्षेत्रीय पार्षद जी की उपस्तिथि में रहवासियो द्वारा शंक बजाकर व तालियों से सभी का स्वागत कर धन्यवाद दिया।
नगर निगम कर्मचार,पुलिस प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग,पार्षद रिंकू दीपक बेलानी,बंगाली समाज के अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष व अन्य रहवासियो के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है।
सभी से अनुरोध है कृपया कर घर मे ही रहे, स्वस्थ रहे।