Ssp सचिन अतुलकर ने ली पुलिस अफसरों के साथ 3 घण्टे मैराथन बैठक, - कोरोना संक्रमण व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंच रहे है खुशी खुशी


उज्जैन एसएसपी श्री सचिन अतुलकर द्वारा कोविड-19 को लेकर  पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग की।
   


 पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन पर उज्जैन एसएसपी श्री सचिन अतुलकर द्वारा कोविड-19 कोरोना महामारी की व्यवस्थाओं को लेकर लगभग 3 घंटे की मैराथन मीटिंग आयोजित की गई      जिसमें एसपी शहर श्री रुपेश द्विवेदी, एएसपी श्री अमरेंद्र सिंह ,एएसपी क्राइम श्री  प्रमोद सोनकर तथा समस्त सीएसपी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे। मीटिंग में कोरोनावायरस पर नियंत्रण एवं समुचित व्यवस्था तथा जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में आ रही समश्याओ पर विस्तृत चर्चा की ।


----------------------   -------------------------------------


7 आरडी गार्डी एवं 3 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटे



 



   


  उज्जैन 7 मई। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का ठीक होकर घर लौटना निरंतर जारी है। आज  सात  व्यक्ति  आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से एवं तीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से  इस तरह कुल 10  व्यक्ति कोरोनावायरस से  मुक्त होकर घर लौटे हैं।


उपचार  के बाद इनकी 14 दिन के बाद दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई  और  उसके बाद 24 घंटे बाद कार्रवाई गई  रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से  इन्हें  घर भेजा गया। यह लोग घर पर 14 दिन के लिए होम  क्वारन्टीन में रहेंगे ।आरडी गार्डी  एवम  पुलिस  ट्रेनिंग  सेंटर स्वस्थ होकर  घर  जा  रहे  व्यक्तियों का  अपर कलेक्टर  श्री  एस एस रावत  एवम अस्पताल  के  डॉक्टर्स एवम  स्टाफ ने  फूल  भेंट  कर  व ताली बजाकर स्वागत किया गया। जो लोग स्वस्थ   हुए  उनमें हैं आर डी गार्डी  मेडिकल कॉलेज से  सर्वश्री  कमाल  हुसैन 36  वर्ष , हशमल उद्दीन 74 वर्ष , सुश्री गुलफशा 21 वर्ष  ,निजामुद्दीन 42  वर्ष  , श्री इदाश  70 वर्ष , श्री अनवर  हुसैन 45  वर्ष , ,सुश्री  शाहीन 42 वर्ष  है  ।


   इसी तरह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से सर्व श्री  सुनील परमार 30 वर्ष शकील हुसैन 22 वर्ष एवम सुश्री अतीका 68  वर्ष  स्वस्थ होकर घर लोटी  है  । स्वस्थ होकर घर लोटे  सभी मरीजों ने एक स्वर में आरडी गार्डी एवं पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की है।


कोरोना महामारी से पाई विजय, खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर, कोविड केयर सेन्टर पर घर जैसा माहौल, किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई


     कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना बीमारी से लड़कर कोविड केयर सेन्टर पर रहने के बाद अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत ने आज शाम गुरूवार 7 मई को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से तीन व्यक्तियों को बधाई एवं शुभकामना और फूल भेंट कर उनके घरों के लिये रवाना किया। तीनों व्यक्तियों ने कोरोना महामारी से पाई विजय और खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर। रवाना होने के पूर्व तीनों व्यक्तियों ने कहा कि कोविड केयर सेन्टर पर उन्हें घर जैसा माहौल मिला और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। समय-समय पर चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा उनकी देखभाल की और सबका सहयोग मिला। किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आई।
अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत ने इस अवसर पर कोरोना महामारी से विजय पाकर घर जाने वाले 68 वर्षीय श्रीमती अतिका, 30 वर्षीय श्री सुनील परमार और 22 वर्षीय श्री शकील हुसैन को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि वे अपने घर पर 14 दिन होम क्वारेंटाईन में रहें और अनिवार्य रूप से सावधानी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही अन्य लोगों को भी बतायें कि कोरोना की महामारी से घबराये नहीं। इस बीमारी से मात्र सावधानी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात अन्य व्यक्तियों को भी बताई जाये।


    श्री रावत ने घर जाने वाले व्यक्तियों से कहा कि उन्हें किसी प्रकार की अगर परेशानी आये तो वह 104 पर कॉल करें, ताकि उनकी समस्या का पुन: समाधान किया जा सके। तीनों मरीजों को अलग-अलग वाहनों से कोविड केयर सेन्टर से आरआरटी की टीम के द्वारा अपने-अपने घरों को भेजा गया। इस अवसर पर डॉ.अजयसिंह तोमर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री गौतम अधिकारी आदि उपस्थित थे।


होम क्वारन्टीन में क्या करे, क्या न करे