"कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु संपूर्ण उज्जैन जिले के 97 गावों की सीमा को भी किया सील’’
उज्जैन । कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आवश्यक निरोधक उपाय को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा उज्जैन जिले की राजस्व सीमा से मिलने वाले अन्य जिले इंदौर, देवास, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, धारा, झालावाड(राजस्थान) सीमा को आगामी आदेश पर्यन्त तक से सील किया गया।
वर्तमान में उज्जैन जिला रेड जोन में होने से लाॅकडाउन का कडाई से पालन कराया जा रहा है। अन्य जिलों एवं राजस्थान से आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए कुल 16 नाकाबंदी पाॅइंट पर पुलिस बल तैनात किया गया है इसके साथ ही अन्य जिलों एवं राजस्थान की सीमा से लगने वाले 97-गांवों को चिन्हित किया गया है। जिनसे कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से जिले की सीमा में प्रवेश नही कर सके। इस हेतु पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, प्राथमिक शाला शिक्षक, एवं कोटवार का पांच सदस्यीय दल गठित किया गया है जोकि प्रत्येक गांव में स्थानीय रक्षा समिति से समन्वय कर लोकडाउन का पूर्णतः पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा गांव में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में देंगे।
'Fir-आपके द्वार' योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले में 14.05.20 को 11 एफ आई आर दर्ज
उज्जैन । ’’fir आपके द्वार’’ piolet योजना के अन्तर्गत रिस्पान्स टाईम को कम कर पीड़ित को थाने तक जाने में होने वाली परेशानी से बचाने एवं उसके मन में पुलिस एवं व्यवस्था के प्रति विश्वास में वृद्धि हेतु डायल 100 वाहन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फरियादी से मौके पर ही Fir लेने की कार्यवाई शासन द्वारा प्रारंभ हुई है।
उक्त पायलट प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग जिला उज्जैन में स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा लगातार की जा रही है एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं
दिनांक 14.05.2020 को ’’fir आपके द्वार’’ piolet project योजना तहत जिला उज्जैन में थाना चिमनगंज अंतर्गत डायल 100 द्वारा मौके पर पहुंचकर अपराध क्रमांक 496/20 धारा 188 270 भादवि, अपराध क्रमांक 510/20 धारा 188 270 भादवि, अपराध क्रमांक 511/20 धारा 188 270 भादवि, अपराध क्रमांक 512/20 धारा 188 270 भादवि, अपराध क्रमांक 513/20 धारा 188 270 भादवि, अपराध क्रमांक 514/20 धारा 188 270 भादवि, अपराध क्रमांक 515/20 धारा 188 270 भादवि, अपराध क्रमांक 516/20 धारा 188 270 भादवि में प्रकरण दर्ज किए गए । इसी प्रकार थाना बडनगर अंतर्गत डायल 100 द्वारा मौके पर पहुंचकर अपराध क्रमांक 210/20 धारा 188 269 270 भादवि, अपराध क्रमांक 214/20 धारा 188 269 270 भादवि, अपराध क्रमांक 217/20 धारा 188 270 भादवि मे प्रकरण दर्ज किए गए। इस प्रकार 'Fir-आपके द्वार' योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले में दिनांक 14.05.20को थाना चिमनगंज की एफआरवी द्वारा 08 एवं थाना बडनगर की एफआरवी द्वारा 03, कुल -09 एफ.आई.आर. दर्ज की गई।
मौके पर ही एफ.आई.आर. दर्ज होने से फरियादियों को थाने जाने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी। पुलिस की इस कार्रवाई से फरियादी काफी खुश नजर आए और मध्यप्रदेश पुलिस की इस जनोन्मुखी एवं अभिनव पहल से जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और बड़ा है ।