थाना राघवी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
उज्जैन । लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह दुवारा निरन्तर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी दरम्यान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन अमरेन्द्रसिंह के निर्देशन में थाना राघवी के थाना प्रभारी आर. सी. कोली द्वारा उज्जैन आगर रोड़ तराना फंटा पर की गई चैकिंग में शाजापुर रूपाखेड़ी से आती इंडिक कार क्रमांक mp 07 ca 8550 से अवैध रूप से लाई जा रही देशी एवं अंग्रेजी शराब की कुल 52.47 बल्क लीटर जप्त कर आरोपी नोसाद पिता उस्मान , अजय पिता मनोहरलाल दोनों निवासी उज्जैन को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 117 120 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं धारा 144 में पंजीकृत किया गया। उक्त कार्यवाही में उ नि दिग्विजयसिंह आंजना, एवं अन्य ग्रमीणजनो की खासी भूमिका रही।