उज्जैन पुलिस का कोरोना लोक डाउन का उल्लंघनकर्ता व्यक्तियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी , साथ ही - राशन सामग्री होम डिलीवरी पर ग्राहकों से गैर चार्जेस ना ले - निगम आयुक्त


   उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते  हुये संक्रमण से रोकथाम हेतु लाॅकडाउन का प्रभावी पालन कराने के उद्वेश्य से नवागत पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में उज्जैन जिले के सम्पूर्ण थाना क्षेत्रो मे  धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं । 
 लाॅकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक एवं अनाधिकृत रूप से घूमने वाले लोगों के विरूद्ध उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में लगातार की जा रही है।   विगत चार  दिवस में उज्जैन पुलिस द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत दिनांक 09.05.20 को जिले में 166 अपराध दिनांक 10.05.20 को 198 अपराध,  दिनांक 11.05.20 को 199 अपराध एवं 12.05.20 को 154 कुल 717 अपराध पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम के लिए शहर के नागरिकों से लाॅकडाउन का पालन करने तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने एवं पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जा रही है।


राशन सामग्री होम डिलेवरी संचालको के साथ आयुक्त की महत्वपूर्ण बैठक



उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने राशन सामग्री की होम डिलेवरी से संबद्ध बडे शाॅपिंग माॅल संचालको के साथ बैठक की। बैठक में  राषन की होम डिलेवरी व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्हे निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन आम नागरिको की मांग अनुसार राषन सामग्री की होम डिलेवरी व्यवस्था को और अधिक त्वरित करते हुए शीघ्र सामग्री पहुचायें। 


मौजूदा हालात में सहयोगात्मक रवैया रखें और अनावश्यक डिलेवरी चार्ज ग्राहको पर आरोपित नही करें।  सामग्री की मांग अनुसार उपलब्धता में जितनी आसानी और सुविधा नागरिकों को दी जा सकती हो वे प्रदान करें। इस संबंध में प्रतिदिन की कार्यवाही से  निगम को अवगत कराते रहें। बैठक में अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त योगेन्द्र पटेल,  रिलायन्स फ्रेष, वी मार्ट, बिग बाजार, विषाल मेगा मार्ट डी मार्ट आदी के प्रबंधक उपस्थित हुए।