उज्जैन शहर के 4 एरिया कंटेनमेंट घोषित तो 4 एरिया मुक्त भी हुए 1 बड़नगर का भी मुक्त, और पुलिसकर्मियों के स्वस्थ पर भी नजर , बिना मास्क लगे घूमने वालों पर नकेल कसी साथ ही कोरोना हैल्थ बुलेटिन 10 पाजिटिव


उज्जैन शहर के चार क्षेत्र कंटेंनमेंट एरिया घोषित*


उज्जैन 14 मई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री  आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के  लक्कड़गंज -मालीपुरा ,नयापुरा ,प्रकाश नगर तथा मालीपुरा ( देवास  गेट ) क्षेत्र , इसतरह  कुल 4   क्षेत्रो को कंटेंनमेंट एरिया( कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है।


क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में किया जाएगा। कलेक्टर ने साथ ही सर्विलेंस टीम गठित करते हुए इन क्षेत्रों  के  लिए  इंसीडेंट कमांडर नियुक्त कर  दिए  है। इंसिडेंट कमांडर के  साथ नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार व नगर निगम के अधिकारी को लगाया गया है।


उज्जैन जिले के पांच क्षेत्र कंटेंटमेंट  से मुक्त हुए


उज्जैन 14 मई। उज्जैन  जिले  के  कंटेनमेंट घोषित  किये  गए  पांच   क्षेत्र  आज  कलेक्टर  श्री  आशीष  सिंह द्वारा   कंटेन्मेंट मुक्त  घोषित  कर  दिए  गए  है ।


कंटेन्मेंट मुक्त  घोषित  किये  गए  क्षेत्रो में   उज्जैन  शहर  के    सिंहपुरी ,  साईं विहार,  दानीगेट ,महानंदा नगर तथा बड़नगर का शिवाजी पथ शामिल है। इन   क्षेत्रो में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी  कोरोना पॉजिटिव  मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त   क्षेत्रो को कंटेंटमेंट से मुक्त किया  गया  है ।
            
कलेक्टर  श्री  आशीष सिंह ने उज्जैन शहर एवं जिले के सभी क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे उनके शहरों में लागू कर्फ्यू  व  लाकडाउन   का  सख्ती से पालन करें । यही एक मात्र  मार्ग है जिसका  पालन  कर  कोरोना  से  बचाव कर  सकते  है । उल्लेखनीय है कि कर्फ्यू एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं।


लॉक डाउन का पालन करवाने में लगे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर नज़र


    उज्जैन । पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का भी लगातार ध्यान रखा जा रहा है इस हेतु दो सैनिटाइजेशन टीम तथा दो टेंपरेचर स्क्रीनिंग टीमें काम कर रही हैं। temperature screening टीमें लगातार स्वास्थ्य का परीक्षण करती हैं।



  संपूर्ण जिले में लगे पुलिस बल का स्पॉट पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा जिसका तापमान लगातार बढा नजर आता है उसका ऑक्सीजन लेवल चेक करके आइसोलेट किया जाता है व लगाता निरीक्षण में रखा जाता है। इस टीम के प्रभारी सूबेदार मनीष शुक्ला सहायतार्थ कंपाउंडर व्यास, आरक्षक बाबूलाल, आरक्षक राहुल, आरक्षक प्रीतम, नव आरक्षक गौरव पांडे है।  दिनांक 13 मई 2020 को इस टीम द्वारा कंटेनमेंट एरिया में लगे  समस्त बल, मुंगी तिराहा, थाना माधव नगर, ग्रांड टावर ब्रिज, तीन बत्ती चौराहा, थाना देवास गेट, देवास गेट चौराहा, दूध तलाई, दौलतगंज, थाना कोतवाली, क्षीरसागर, निजातपुरा, बजरंग नगर, कोयला फाटक, सब्जी मंडी, मोहन नगर, थाना चिमनगंज, होटल विक्रमादित्य, लाल गेट, मालनवासा, पाइप फैक्ट्री चौराहा, सैफी पेट्रोल पंप, एस्सार पेट्रोल पंप में  स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
 इसी प्रकार शहर में दो सैनिटाइजेशन टीमें चलाई जा रही है जिसके प्रभारी एमटीओ हरी नारायण पाटीदार हैं सहायतार्थ आरक्षक नरेश एवं देवेंद्र हैं। जिनके द्वारा आज दिनांक को महानंदा, थाना यातायात, थाना नानाखेड़ा, नानाखेड़ा चौराहा, सिंधी कॉलोनी, थाना देवास गेट, इंदौर गेट, गिरफ्तारी पार्टी वाहन, शिकारी गली, सखी पुरा, फाजलपुरा पुलिस कॉलोनी, कवेलू कारखाना, लौटी तिराहा, हनुमान पेट्रोल पंप ,चामुंडा माता मंदिर, अस्थाई जेल माधव नगर, देवास गेट पॉइंट ,ऑफिसर्स मेस, मुंगी तिराहा, निशातपुरा, कंठाल चौराहा, टंकी चौक, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, मोती बाग, सिंहपुरी, बेगमबाग आदि पॉइंट सैनिटाइज किए गए।
 इस समय  उज्जैन पुलिस में जवान प्रेम आइसोलेट हैं जिन्हें 14 दिवस हेतु क़ुरएन्टिन किया है जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।


  क्वॉरेंटाइन  चेकिंग पार्टियो एवं कंटेनमेंट एरिया स्क्वाड अपने उत्कृष्ट कार्यों  से कोरोना नियंत्रण में हो रही हैं सहायक एवं बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कस रही है नकेल 



    उज्जैन ।  वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन  श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाई जाने वाली क्वॉरेंटाइन मोबाइल पार्टिया एवं कंटेनमेंट एरिया सस्क्वाड  द्वारा प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।


क्वॉरेंटाइन पार्टियों द्वारा आज दिनांक14.05.20 को संपूर्ण उज्जैन शहर में लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग करके सभी होम क्वॉरेंटाइन तथा  क्वॉरेंटाइन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन रखे व्यक्तियों को बार बार चेक किया तथा उन्हें सख्त हिदायत दी कि वह किसी भी स्थिति में घर ना निकले जिस कारण आज दिनभर की कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति के द्वारा क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन नहीं किया गया ।


   आज दिनांक 14.05.2020 को कुल 379 क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को चेक किया सभी उपस्थित मिले क्वॉरेंटाइन सेंटर पीटीएस में 10 एवं  राजेंद्र सूरी करंट टाइम सेंटर में 02 व्यक्ति उपस्थित मिले एवं कंटेनमेंट एरिया स्क्वाड द्वारा शहर के कंटेनमेंट एरिया महानंदा गांधीनगर बेगम बाग ,केडी गेट ,भार्गव चौक,  गीता कॉलोनी ,नयापुरा ,साईं बाग, शिकारी गली सहित सभी कंटेनमेंट एरिया में मोटरसाइकिलओं से सतर्कता पूर्वक लगातार पेट्रोलिंग करते हुए उक्त कंटेनमेंट एरिया में बिना मार्क्स लगाए घूम रहे व्यक्तियों को तत्काल मार्क्स पहना है और समझाइश दी कि वे किसी भी स्थिति में बिना मार्क्स के ना रहे इस प्रकार क्वॉरेंटाइन उल्लंघन नहीं होने दिया तथा  क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों चेकिंग साथ-साथ यह थाने की चल रही मोबाइल पार्टियों की सहायक के रूप में भी काम कर रहे हैंl


   आज दिनांक को  वही q1 टीम ने पिपली नाका क्षेत्र में कुछ घरों में क्वॉरेंटाइन के बोर्ड निकल जाने के कारण तत्काल कोरोना कंट्रोल को सूचना देकर क्वॉरेंटाइन के बोर्ड फिर से लगवाए इस प्रकार क्वॉरेंटाइन पार्टियां कोरोना के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका तो निभा ही रही हैं तथा मानवीयता का ध्यान रखते हुए लोगों की मदद भी कर रहे हैं  उक्त कार्यवाही में सूबेदार इंद्रपाल सिंह राजपूत एसआई  सुदर्शन कुमार पुलिस लाइन महिला आरक्षक आशा बर्वे श्री राजेंद्र नगर निगम की  सराहनीय भूमिका रही।


उज्जैन *कोरोना हेल्थ बुलेटिन (LATEST UPDATE)*
दिनांक 14 *मई* 2020
*पॉजिटिव आए सैंपल* की *संख्या* =10  
आज दिनांक तक *कोरोना पॉजिटिव* = 284
आज दिनांक तक *मौत* = 45