1 जून से देश में अब यात्री ट्रेनें चलने लगी हैं और इनमें जल्द ही तत्काल टिकट Tatkal Ticket भी मिलने लगेंगे। वहीं इन ट्रेनों में आम Ticket Reservation के लिए भी नियमों में बदलाव कर दिया गया है। इसके बाद यात्रियों को टिकट बुक करने से पहले कई तरह की जरूरी जानकारियां देनी होंगी।
हालांकि, रेलवे में 31 मई से 120 दिन पहले रेल आरक्षण सेवा बहाल होने के साथ ही तत्काल टिकटों की बुकिंग का भी ऐलान कर दिया था। लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और नई तारीख सामने आई है। अब यात्री 29 जून से ट्रेन में तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। इसके साथ ही टिकट बुंकिंग के कुछ नए नियम भी आए हैं।
30 जून से कर सकेंगे यात्रा
ट्रेनों में तत्काल टिकट की बुकिंग 29 जून को शुरू होगी और यात्री एक दिन पहले रेलवे के काउंटरों या अधिकृत एजेंटों से तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं। तत्काल टिकटों की बुकिंग को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बिक्री की समीक्षा भी शुरू कर दी है।
और ये जरूरी जानकारी
- अब टिकट बुक करने के लिए यात्री को अपना पहचान पत्र देने के साथ ही अपना पूरा पता, मकान नंबर, गली, कॉलोनी और तहसील तक की जानकारी देनी होगी।
- टिकट बुकिंग के समय मोबाइल नंबर भी वही देना होगा जो आप यात्रा के समय अपने साथ लेकर चलने वाले हैं।
- यात्री रिजर्वेशन काउंटर्स से टिकट ले या फिर IRCTC की वेबसाइट से या ऐप से, उनसे यह सारी जानकारी देना जरूरी होगी इस फार्म को भरने में यात्रियों को 70 सेकंड से ज्यादा समय नहीं लगेगा, ऐसे में टिकट बुकिंग में देरी नहीं होगी।
- रेलवे ने इसके लिए अपने सॉफ्टवेयर में भी बदलाव करवाया है।
- इस बदलाव का असर स्टेशन पर रिजर्वेशन की प्रक्रिया में पड़ेगा। रेलवे के नए फार्म में यात्री को अपनी पूरी जानकारी देनी होगी तभी टिकट बुक होगा।