आज 4 नये कोरोना पॉजिटिव मिले , 26 ठीक हुए , देवास अमलतास 7, आरडी गार्डी से 3 PTS से 16 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे



अमलतास हॉस्पिटल देवास से उज्जैन जिले के 7 मरीज ठीक हुए


देवास ।  अमलतास हॉस्पिटल से आज उज्जैन जिले के 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए है जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है। अमलतास हॉस्पिटल के प्रबंधक विजय जाट के अनुसार उज्जैन जिले के 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज अमलतास हॉस्पिटल में चल रहा है।


आरडी गार्डी से आज 3 मरीज ठीक हुए



उज्जैन । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए हैं। स्वस्थ हुए मरीजों को डॉ सुधाकर वैध ने घर पर बरती जाने वाली सावधनियो से अवगत करवाया । मेडिकल कॉलेज स्टाफ़ एवं नोडल अधिकारी रावत ने शुभकामनाएं दी।