आरडी गार्डी से भी आज 3 मरीज ठीक हुए
उज्जैन । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 3 कोरोना पाजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए । डॉ सुधाकर वैध ने स्वस्थ हुए मरीजों को बरती जाने वाली सावधनियो से अवगत करवाया । इस अवसर पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉ मोहित समाधिया, डॉ पूरी, डॉ आशीष शर्मा, वार्ड डॉक्टर दिलीप शर्मा मौजूद रहे, तथा नोडल अधिकारी सुजानसिंह रावत ने स्वस्थ हुए लोगों को शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि पीटीएस उज्जैन से भी 3 मरीज स्वस्थ हुए है । अरबिन्दो हॉस्पिटल इंदौर से भी उज्जैन का एक मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचा है।