आज नये 14 कोरोना पॉजिटीव मिले , 5 मरीज स्वस्थ हुए देखे उज्जैन का कोरोना हैल्थ बुलेटिन

 




आरडी गार्डी से 3 मरीज डिस्चार्ज हो कर घर गए



उज्जैन 10 जून । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन से तीन कोरोना संक्रमित मरीजो को स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज किया गया।


 डिस्चार्ज करने के अवसर पर डॉ सुधाकर वैद्य ने घर जा रहे लोगों को हिदायत दी कि वे स्वयं के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए बताए गए निर्देशों का पालन करे।


     आज घर जा रहे लोगों को नोडल अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने शुभकामनाएं दी तथा डॉक्टरों द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। डिस्चार्ज के अवसर पर डॉ सुधाकर वैद्य ,डॉक्टर मोहित समाधिया, डॉक्टर रुशील पुरी, डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा एवं वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा मौजूद रहे।