आज का उज्जैन कोरोना हैल्थ बुलेटिन
pts से 9 मरीज कोरोना मुक्त हुए
उज्जैन । कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ लोगों का घर लौटने का सिलसिला निरन्तर जारी है , आज PTS से 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए और अपने घरों को पहुंचे।इस मौके पर अपर कलेक्टर अत्येन्द्रसिंह गुर्जर , डॉ एएस तोमर ने प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी और 7 दिन घर पर ही रहे कर नियमों का पालन करने की हिदायतें भी दी।
आरडी गार्डी से 11 लोग घर गए
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 11 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे, नोडल अधिकारी रावत एवं मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ मरीजों को बधाई देकर घर पर रहने , एवं नियमों का नियमित पालन करते रहने को कहा।