कलेक्टर, एसपी ने किया बाबा महाकाल का विधिवत पूजन कल से शुरू होंगे आम दर्शन, आरडी गार्डी से 5 मरीज , पीटीएस से एक 67 वर्षीय महिला पूर्णत: स्वस्थ होकर घर लौटे ,डॉ ने भी जीती कोरोना से जंग

कलेक्टर  एवम  पुलिस  अधीक्षक  ने  पूजन  किया


उज्जैन  07  जून।  श्री  महाकालेश्वर  मंदिर प्रबंध समिति द्वारा  8  जून  से  बाबा महाकाल के  मंदिर  को  श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है। इसके पूर्व  7 जून को अपराह्न में मंदिर  प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर  श्री  आशीष  सिंह    द्वारा बाबा महाकाल की विधिवत पूजा की गई .इस पूजन में  पुलिस  अधीक्षक  श्री  मनोज सिंह  एवम  मंदिर समिति के प्रशासक  श्री  एस एस  रावत भी  शामिल  थे। 8 जून को  प्रातः 8 बजे मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा


आरडी गार्डी से 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे



उज्जैन 07 जून। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से  आज 5 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद नोडल अधिकारी श्री सुजान सिंह रावत ने डिस्चार्ज किया।डिस्चार्ज के अवसर पर डॉ सुधाकर वैद्य, डॉक्टर मोहित समाधिया,डॉ सुशील पुरी,डॉ शैलेंद्र शर्मा वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा आदि मौजूद रहे। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को नोडल अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने हिदायत दी  कि वे डॉक्टरों द्वारा दी गई समझाइश अनुसार आगामी 7 से 14 दिनों तक विशेष सतर्कता बरतें ।


पीटीएस से एक 67 वर्षीय महिला पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर को गई



उज्जैन 07 जून। रविवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से एक 67 वर्षीय महिला कोरोना से पूर्ण रूप से ठीक होकर अपने घर को गई। इस दौरान पीटीएस में डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर,  पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, वाहन चालक महेश पांचाल और ऑपरेटर राजू नारंग, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।


कोरोना से लड़कर वापस लौटे जिला चिकित्सालय उज्जैन के


वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.धवन ने कहा कोरोना से घबराये नहीं



उज्जैन 07 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी मे लगातार जिला चिकित्सालय उज्जैन की अस्पताल प्रशासन की निरन्तर सतत् व्यवस्थाओं मे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे आर.एम.ओ. डॉ.जी.एस.धवन कब कोरोना के संक्रमण से ग्रसित हो गये उन्हे पता ही नही चला। अपनी जिम्मेदारी व दायित्व के निर्वहन के दौरान उन्हे कोरोना के सामान्य लक्षण प्रतित होने लगे, जिससे उन्होंने स्वयं ही आगे आकर अपनी कोरोना की जांच करवाई। जांच मे पॉजीटिव आने के पश्चात वह बिल्कुल चिन्तित नहीं हुए। वरिष्ठ चिकित्सक होने के नाते उनकी सकारात्मक सोच कोरोना से भय उत्पन्न न कर सकी।


पॉजीटिव आने के पश्चात उन्होने कोरोना वायरस से उपचार के प्रोटोकाल का पूर्ण पालन किया, इस दौरान उनके द्वारा नियमित योगा किया, पोष्टिक आहार ग्रहण किया गया, निश्चिंत रहकर उपचार प्राप्त किया। इनकी उपचार के दौरान दो बार कोरोना वायरस की जांचे की गई, जिसकी लगातार दो बार रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई, जिसका परिणाम है कि वरिष्ठ चिकित्सक 64 वर्ष की उम्र मे डॉ.जी.एस.धवन कोरोना को मात देकर पुनः स्वस्थ्य हो गये है। अब वह पुनः अपना सामान्य जीवन व्यतित कर रहे है, जो एक प्रेरणा है कि कोरोना से घबराना नही सुरक्षित रहे कोरोना के सामान्य लक्षण पाये जाने पर स्वयं आगे आकर कोरोना की जांच करवाये, जिससे आप, आपका परिवार व समाज सुरक्षित रह सके।


उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.जी.एस.धवन उज्जैन शहर के लिये जाना पहचाना नाम है, अत्यंत सहज सेवाभागी स्वभाव के धनी होकर लगातार तीस वर्षो से जिला चिकित्सालय उज्जैन मे अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान कर रहे है। तीस वर्ष की सेवा मे इनके द्वारा तीन पीड़ी तक के सदस्यों को उपचार जिला चिकित्सालय मे किया गया है अर्थात तीन पीड़ी के सदस्य इनके द्वारा उपचार प्राप्त कर रहे है।