कलेक्टर ने चौबीस खंबा माता मंदिर में माता महामाया व महालया को मदिरा अर्पित कर की नगर पूजन की शुरुआत



उज्जैन । सुबह ढोल-ढमाकों के साथ चौबीस खंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ कलेक्टर नगर पूजा की शुरुआत की। मान्यता है उज्जायिनी के राजा सम्राट विक्रमादित्य ने भी अपने शासनकाल में महामारी को खत्म करने के लिए नगर पूजा की थी।



कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए शनिवार को नगर कलेक्टर आशीष सिंह चौबीस खंबा माता मंदिर में माता महामाया व महालया को मदिरा अर्पित कर पूजन की शुरुआत की । इसके बाद शासकीय अधिकारी व कोटवारों का दल नगर के विभिन्न कोणों में स्थित 40 से अधिक देवी व भैरव मंदिरों में पूजा के लिए रवाना हुआ।



शहर में 27 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मदिरा की धार लगाई जाएगी। रात करीब 8 बजे गढ़कालिका क्षेत्र स्थित हांडी फोड़ भैरव मंदिर में नगर पूजा का समापन होगा। खुशहाली, सुख-समृद्घि और रोग निवारण के लिए नगर पूजा की मान्यता है।


प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर और बारह वर्ष में एक बार सिंहस्थ महापर्व के पहले नगर पूजा का विधान है। ज्ञात इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी महामारी के निवारण के लिए नगर पूजा की जा रही है। शहर के साधु-संत, धर्मशास्त्र के जानकार व प्रबुद्घजनों के सुझाव पर जिला प्रशासन शनिवार को नगर पूजा की गई।