कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया
उज्जैन 09 जून। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने आज उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बनाये गये विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बेगमबाग, बुधवारिया, दौलतगंज आदि क्षेत्रों में स्थापित किये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा है कि कंटेनमेंट क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों का संचालन ठीक से किया जाना चाहिये। उन्होंने जिन क्षेत्रों में कैमरे स्थापित नहीं किये गये हैं वहां पर कैमरे लगाने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिये कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों की अन्य क्षेत्रों में आवाजाही पर प्रभावी रोक लगाई जाना आवश्यक है। साथ ही कलेक्टर ने शहर में विभिन्न दुकानों के खोलने में दांयी और बांयी ओर की दुकानों को बारी-बारी से खोलने के आदेश का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि नगर निगम को हिदायत दी गई है कि शहर में ठेले पर फल-सब्जी विक्रेताओं को चलायमान रखा जाये। ठेले किसी एक स्थान पर रूककर व्यवसाय न करें। इससे भीड़ बढ़ने का अन्देशा है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निकास चौराहे पर मौजूद जीवन मित्र टीम को कोरोना संक्रमण रोकने के लिये सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने व करवाने तथा मास्क उपयोग करने का प्रचार करने की शपथ दिलवाई।
पीटीएस से एक व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गया ,नोडल अधिकारी श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं चिकित्सकों द्वारा शुभकामनाएं दी गई
उज्जैन 09 जून। मंगलवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से एक व्यक्ति कोरोना से पूर्ण रूप से ठीक होकर अपने घर गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर ने उन्हें शुभकामनाएं दी। श्री गुर्जर ने ठीक होकर घर जा रहे व्यक्ति से पीटीएस में इलाज के दौरान उन्हें मिली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा पूछा कि यहां कोई परेशानी तो नहीं हुई। इस पर व्यक्ति द्वारा कहा गया कि पीटीएस में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का पूरा-पूरा सहयोग उन्हें प्राप्त हुआ है। डॉ.एएस तोमर द्वारा व्यक्ति को एक हफ्ते तक क्वारेंटाईन रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही यह भी कहा गया कि वह अपने से जुड़े लोगों को यह बतायें कि कोरोना से घबराने की बजाय सही समय पर उसका इलाज करवाना जरूरी है, अत: जरा-से भी लक्षण होने पर तुरन्त डॉक्टर के पास जायें। सही समय पर इलाज प्रारम्भ होने से कोरोना जैसी बीमारी को भी ठीक किया जा सकता है।
इस दौरान पीटीएस में डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर, पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, वाहन चालक महेश पांचाल और ऑपरेटर राजू नारंग, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।
बिना रेस्ट के दो माह से अधिक समय तक लगातार कार्यरत है
डीपीएम युनिट, एनयूएचएम युनिट के सदस्य
उज्जैन 09 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी में उज्जैन जिले की डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट (डीपीएमयू) व नेशनल अरबन हैल्थ मिशन (एनयूएचएम) लगातार दो माह से अधिक समय से निरन्तर कार्यालय मे उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित कर रही है। इससे कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी में भी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सका और सारी व्यवस्था निरन्तर बनी रही है।
टीम द्वारा महामारी के दौरान माधवनगर अस्पताल, आर.डी.गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था, पी.टी.एस. की व्यवस्था, ऑक्सीजन पाईपलाईन समस्त सिविल कार्य, समस्त प्रकार की भुगतान कर व्यवस्थाओं को निरन्तर रखा जाना, अस्थाई नियुक्तियों की व्यवस्था एवं उनको मानदेय प्रदान करना, राज्य व केन्द्र स्तर से समस्त पोर्टलों पर रिपोर्टिंग, जिला स्टोर मे औषधी एवं उपकरण की निरन्तर उपलब्धता हेतु स्टोर से संबंधित समस्त ऑनलाईन कार्य किये जा रहे हैं। इसी के साथ सी.एम. हेल्पलाईन का निराकरण, जिले की नगर निगम सीमा में कोरोना वायरस से संक्रमित कन्टेनमेंट एरिया क्षेत्र में सर्वे का कार्य, मरीजों की सेम्पलिंग हेतु पांच से दस लोगो को एकत्रित करना तथा संभावित/संक्रमित मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार करने हेतु गठित टीम से समन्वय स्थापित करना इत्यादि कार्य हेतु समन्वय कर उपरोक्त कार्यो मे विशेष रूचि लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
टीम में सुश्री परविन्दर कौर बग्गा, श्री नितीन गेहलोत जिला, श्री अनस कुरेशी, श्रीमती नेहा निर्मल, श्री दिलीप वसुनिया, श्री दिलीप नाईक, श्रीमती अरूणा तिवारी, श्री चैतन जालान्द्रा, श्री नरपत रावत, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री गिरीश पाल, श्री राकेश शर्मा, श्री जितेन्द्र रावत, श्री धीरज व्यास, श्री निलेश राठौर, श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री मनीष मालवीय शामिल है।