आर डी गार्डी से 4 मरीज डिस्चार्ज
उज्जैन 25 जून।आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद आज डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज होते समय ठीक हुए मरीजों में खुशी का माहौल था । ठीक हुए मरीजों ने कहा कि उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में बहुत अच्छा इलाज मिला ।डॉक्टर सुधाकर वैद्य ,डॉक्टर मोहित समाधिया, डॉक्टर रुशील पूरी, डाक्टर मनोज मेहता, वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा आदि ने डिस्चार्ज मरीजों को जानकारी दी कि उन्हें आगामी समय में किस प्रकार से सतर्कता रखनी है। ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को नोडल अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने शुभकामनाएं दी एवं उनसे आव्हान किया कि भविष्य में डॉक्टरों द्वारा बताए गए मार्ग दर्शन अनुसार सतर्कता रखें।
कोरोना के उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा परिवार के सदस्यों की तरह रखा गया खयाल,माधवनगर चिकित्सालय में मिली उत्तम श्रेणी की सुविधाएं, पाँच लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर घर लौटे
उज्जैन 25 जून। गुरूवार को शासकीय माधवनगर चिकित्सालय से पाँच लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अपने घर जाने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। लोगों ने कोरोना के उपचार के दौरान अस्पताल के चिकित्सकों और संपूर्ण मेडिकल स्टॉफ द्वारा दिये गये सहयोग और अपनेपन तथा यहाँ मिली उत्तम श्रेणी की सुविधाओं के लिए तालियाँ बजाकर डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. महावीर खण्डेलवाल, नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भोजराज शर्मा, डॉ. संजीव कुमरावत, डॉ. मनोज शाक्य, डॉ. अखण्ड एवं समस्त चिकित्सा स्टॉफ मौजूद था। सभी डॉक्टरों और स्टॉफ के लोगों ने ठीक होकर घर जा रहे लोगों की हौसलाअफजाई की और चिकित्सालय में ईलाज के दौरान उन्हें मिले अनुभव हल्के-फुल्के वातावरण में साझा किये। चिकित्सकों द्वारा लोगों को समझाईश दी गयी कि वे कुछ दिनों के लिए सेल्फ आयसोलेशन में रहें तथा परिवार एवं सगे-संबंधियों को यह संदेश दें कि कोरोना के लक्षण होने पर बिना देरी किये जाँच करवाएं और चिकित्सक से परामर्श लें। कोरोना से घबराएं नहीं और अपने आपको और दूसरों को सुरक्षित रखें तथा यह प्रेरणा दें कि सही समय पर ईलाज प्रारंभ होने पर कोरोना जैसी महामारी को भी हराया जा सकता है।
अपने घर जा रहे एक व्यक्ति ने कहा कि उन्हें माधवनगर चिकित्सालय में ईलाज के दौरान बहुत अच्छी सुविधाएं प्रदाय की गई। यहाँ डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ का रवैया अत्यंत सकारात्मक और सहयोगात्मक रहा। लोगो को एक सकारात्मक वातारण मिला जिस वजह से वे इस बीमारी से तेज गति से स्वस्थ हो सके। व्यक्ति ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा उनका खयाल बिलकुल परिवार के सदस्य की तरह रखा गया। यहाँ उन्हें बिलकुल घर जैसा वातरण मिला। लोगों ने यहाँ नियमित योगा भी किया। भोजन में भी पोष्टिक आहार सभी को दिया गया तथा समय-समय पर चिकित्सकों और समस्त स्टॉफ ने प्रत्येक व्यक्ति के पास जाकर उनका हालचाल जाना तथा किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत उपचार कर समस्या को दूर किया गया।
पीटीएस से पाँच लोग कोरोना से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये, चिकित्सकों और मेडिकल स्टॉफ ने तालियाँ बजाकर किया विदा
उज्जैन 25 जून। मक्सी रोड स्थित पीटीएस से गुरूवार को पाँच लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर गये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पीटीएस कोविड केयर सेन्टर के नोडल डॉ.एएस तोमर ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी, प्रमाण-पत्र दिया और तालियां बजाकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया। इसके अलावा ठीक होकर अपने घर जा रहे लोगों ने भी सभी अधिकारियों तथा डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ तथा सफाईकर्मियों द्वारा इतने दिन उनकी उचित देखभाल करने तथा परिवार के सदस्य की तरह सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
डॉ.तोमर ने ठीक होकर घर जा रहे लोगों से कहा कि वे अगले सात से चौदह दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहें। आज घर पहुंचकर अपने कपड़े गर्म पानी से अच्छे से धोयें अथवा उन्हें नष्ट कर दें। डॉ.तोमर ने यह भी कहा कि आप लोग अन्य सभी के लिए प्रेरणा हैं क्योंकि आप कोरोना जैसी महामारी को हरा सके हैं। इसीलिए सभी लोग अपने परिचितों अथवा सगे-सम्बन्धियों से जब भी फोन पर चर्चा करें तो यही कहें कि सही समय पर ईलाज मिलने से ही वायरस संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ हुआ जा सकता है जैसे वे लोग स्वस्थ हुए। सभी लोग कुछ दिनों के लिये केवल हल्का और सुपाच्य भोजन करें। ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें। अनिवार्य रूप से मास्क पहनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें। इसे अलावा लोगों को एसएमएस का पालन अर्थात एस से सैनिटाईजर, एम से मास्क और एस से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया तथा आरोग्य सेतु और सार्थक एप डाउनलोड करने की हिदायत भी दी गई।
इस दौरान पीटीएस में डॉ.महेन्द्रसिंह यादव, डॉ.कपिल मालवीय, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.ईशानसिंह राठौर, डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल जैन, डॉ.रोहित पराते, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.शिखा झिंझोरिया, डॉ.रिया गमने, स्टाफ नर्स सुमन डांगी, पूजा सोलंकी, अनीता टांक, प्रियंका परमार, हीना अहिरवार, प्रांजल गुप्ता, कविता पाटीदार, एएनएम गायत्री वाडिया, प्रेमवती रायकवार, पुष्पा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान व सुश्री चन्दा गरूडा, वाहन चालक महेश पांचाल और सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा, अभय व सुश्री फातिमा मौजूद थे।