मध्यप्रदेश में महाविद्यालय, इंजीनियरिंग की सभी परीक्षाएं अनिश्चितताकाल के लिए स्थगित

कॉलेज (UG-PG और इंजीनियरिंग) परीक्षाएं अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित 



राज्य शासन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाए 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाए 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी। राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथिया अलग से घोषित की जाएंगी। कोरोना संक्रमण के कारण प्रोफेसर और छात्र संगठन परीक्षा कराने का लगातार विरोध कर रहे थे।


सोमवार को मंत्रालय में बैठक के बाद इसका निर्णय लिया गया। इसके साथ उच्च शिक्षा विभाग की भी 29 जून से 31 जुलाई तक होने वाली स्नातक औरस्नातकोत्तर की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जुलाई में किसी भी स्थिति में स्कूल नहीं खुलने के संकेत दे चुके हैं।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सरकारी, प्राइवेट कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिए जाने से मना करते हुए परीक्षाएं आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए थे। फाइनल ईयर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के बीच होनी थी। कोरोना की वजह से परीक्षाओं में दो-तीन महीने की देर हो चुकी है। प्रदेश के करीब 27 लाख स्टूडेंट्स परीक्षाओं पर सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे थे। आरजीपीवी की यूजी-पीजी अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 30 जून के बीच होनी थी। आरजीपीवी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन पेन पेपर मोड के माध्यम से 2 जुलाई से 31 जुलाई के बीच करने का निर्णय लिया था। परीक्षा परिणाम 25 अगस्त तक घोषित किए जाने थे। 


 परीक्षा की तारीख घोषित होते ही स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कॉलेज स्टूडेंट्स जान का जोखिम लेकर परीक्षाएं देने के लिए तैयार नहीं थे। स्टूडेंट्स की एक बड़ी समस्या यह भी थी कि टोटल लॉकडाउन के कारण ज्यादातर स्टूडेंट्स हॉस्टल खाली करके अपने घर चले गए थे। अब स्टूडेंट्स सिर्फ परीक्षा देने के लिए वापस आने को तैयार नहीं थे। इंदौर, भोपाल और उज्जैन में पढ़ने वाले बाहरी स्टूडेंट्स में तो किसी भी कीमत पर वापस आने से मना कर दिया था


जनसम्पर्क विभाग का डिस्ट्रिक्ट पोर्टल एनआईसी की वेब साइट से जुड़ा


उज्जैन 15 जून। संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय उज्जैन एवं प्रदेश के अन्य जिलों के समाचारों के लिये जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया डिस्ट्रिक्ट पोर्टल अब उज्जैन एनआईसी की वेब साइट से जुड़ गया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय उज्जैन से जारी किये जाने वाले समाचार व फोटो उज्जैन एनआईसी की वेब साइट पर डिस्ट्रिक्ट न्यूज पोर्टल के आइकॉन पर उज्जैन को क्लिक करके देखे जा सकेंगे। उज्जैन एनआईसी की वेब साइट का वेब एड्रेस https://ujjain.nic.in है।