देश मे लॉक डाउन के दौरान महिलाओं के जनधन खातों में मिलने वाली आर्थिक मदद के रूप में माह जून 2020 की 500 - 500 रुपये की राशि कल 5 जून को महिलाओं के जनधन खातों में डाली जा रही ।
बैंकों ने जनधन खातों से राशि निकलने के लिए खाताधारकों को अपने खाता नम्बरों के आखरी नम्बर के अनुसार तय दिनांक को राशि निकालने को कहा है ताकि बैंक में भीड़ न हो।
इन दिनांक को राशि निकाले
जनधन खाते
का अंतिम अंक दिनांक
0 से 1 5 जून को
2 और 3 6 जून को
4 या 5 8 जून को
6 या 7 9 जून को
8 या 9 10 जून को
बैंकों ने खाताधारकों से कहा है कि उनका पैसा बैंक खातों में पूरी तरह से सुरक्षित है। तय तारीखों को ही बैंक में जाकर अपना पैसा निकाल सकते है । नियमों का पालन करें , मास्क पहनकर ही बैंक जाए , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत तीन महीने तक महिलाओं के जनधन खातों में 500 - 500 रुपये की राशि डाली जा रही है इसी अनुसार माह अप्रैल 2020 में 100.29 करोड़ रुपए एवं माह मई 2020 में 10315 करोड़ रुपए की राशि महिलाओं के जनधन खातों में डाली जा चुकी है। इस माह जून 2020 की राशि 500 -500 रुपये भी 5 जून से जमा की जा रही है।