सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहरवासी चकोर पार्क का लुफ्त उठा सकेंगे
महापौर ने किया चकोर पार्क का निरीक्षण
उज्जैन: शहरवासियों के मनोरंजन एवं आंनद के लिए बनाए गए चकोर पार्क को लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के पश्चात रविवार से पुनः सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु शनिवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा चकोर पार्क का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से कहा कि पार्क में आने वाले नागरिकों की सर्वप्रथम थर्मल मशीन से तापमान की जांच की जाए, बिना मास्क लगाए किसी को भी प्रवेश ना दिया जाए, सोशल डिस्टेंसिंग एवं प्रशासन की गाईड लाईन का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनिय है कि नगर निगम द्वारा रविवार से चकोर पार्क नागरिकों के लिए सुबह 6.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक खुला रहेगा चकोर पार्क में शाम 7.00 बजे से 8.00 बजे तक 1 घंटे का लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा जिसका लुफ्त पार्क में आने वाले नागरिक उठा सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान, श्रीमती करूणा आनन्द जैन, उपायुक्त श्री भविष्य खोब्रागडे़, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, उपयंत्री विधु कौरव, राजकुमार राठौर, मण्डल अध्यक्ष श्री पर्वत सिंह जाट उपस्थित रहे।
77लोगों एवं संस्थाओं पर 10 हजार 200का स्पॉट फाईन
उज्जैन 27 जून . कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में ढील देते हुए कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर में दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, किन्तु दुकानों के बाहर सामन रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है । इसीतरह मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाईन करने के लिए कोरोना स्क्वाड
गठित की गई है। कोरोना स्क्वाड द्वारा उज्जैन शहर में आज कुल 77 लोगों एवं संस्थाओं पर 10 हजार 200 रूपये का स्पॉट फाईन किया गया है। इनमें 70 व्यक्तियों पर मास्क नहीं पहनने पर 7300 रूपये का तथा 6 दुकानों एवम एक फुटकर विक्रेता पर 2900 रूपये का फाईन सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर किया गया।