मौके पर किया 44520 रुपये का जुर्माना , PTS से एक व्यक्ति हुआ कोरोना मुक्त

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क नहीं पहनने तथा नियम विरूद्ध दुकान संचालन करने पर उज्जैन नगरीय क्षेत्र में 44520 रु. का स्पॉट फाईन किया गया


उज्जैन 10 जून। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, सामूहिक एकत्रीकरण करने तथा मास्क नहीं पहनने पर स्पॉट फाईन करने हेतु कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा नगर निगम उज्जैन क्षेत्र में कोरोना स्क्वाड टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी स्क्वाड में अलग-अलग दिनों के लिये लगाई है। कलेक्टर ने टीम के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कोरोना संक्रमण रोकने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले संस्थानों, व्यक्तियों एवं मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर निरन्तर कार्यवाही करें।


विभिन्न टीम्स द्वारा अब तक उज्जैन नगरीय क्षेत्र में 43 व्यक्तियों एवं संस्थाओं पर कुल 44 हजार 520 रुपये का स्पॉट फाईन किया गया है, जिनमें शर्मा रेस्टोरेंट भैरवगढ़ पर 10 हजार, श्रीजी किराना स्टोर पर तीन हजार, लोहान हार्डवेयर आगर रोड पर पांच हजार, एनएम जैन इलेक्ट्रिकल्स पर तीन हजार रुपये का स्पॉट फाईन लगाया गया है। साथ ही कई व्यक्तियों पर मास्क नहीं पहनने के कारण 100 से 200 रुपये का स्पॉट फाईन किया गया है।


कलेक्टर द्वारा उज्जैन नगरीय क्षेत्र में गठित कोरोना स्क्वाड टीम में उप संचालक रोजगार श्री सुनील ललावत, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री सुनील शर्मा, जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग डॉ.अनुराधा सेकवास, नापतौल नियंत्रक श्री एसएस सिकरवार, संयुक्त संचालक उद्यानिकी श्री आशीष कनेश, महाप्रबंधक उद्योग श्री एआर सोनी, वरिष्ठ भूजलविद श्री आरके गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आरके खत्री, वरिष्ठ जिला पंजीयक श्रीमती मंजुलता पटेल, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती राजश्री सांखले, गृह निर्माण मण्डल के कार्यपालन यंत्री श्री आरसी पंवार, अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री आलोक व्यास, ग्रामोद्योग विस्तार अधिकारी श्री दिनेशचन्द्र सोलंकी, उपयंत्री सेतु श्री अनिल जैन, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र श्री आरके जैन की ड्यूटी लगाई है।


43 संस्थान एवं व्यक्तियों पर स्पॉट फाईन लगाया गया


कोरोना संक्रमण रोकने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा उज्जैन जिले में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। साथ ही उज्जैन नगरीय क्षेत्र में दांयी और बांई ओर की दुकानों को बारी-बारी से खोलने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह मिठाई एवं नमकीन की दुकानों को भी विभिन्न शर्तों के अधीन दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये निर्धारित की गई शर्तों एवं नियमों का अनुपालन नहीं करने पर कोरोना स्क्वाड द्वारा स्पॉट पर फाईन किया जा रहा है। उज्जैन नगरीय क्षेत्र में विभिन्न 43 संस्थानों व व्यक्तियों पर कुल 44 हजार 520 रुपये का स्पॉट फाईन किया गया है। जिन संस्थानों पर स्पॉट फाईन लगाया गया है, उनमें नियम विरूद्ध दुकान खोलने के लिये शर्मा रेस्टोरेंट भैरवगढ़ पर 10 हजार, श्रीजी किराना स्टोर पर तीन हजार, गोल्डन केमिकल पर दो हजार रुपये, हकीमी गारमेंट कमरी मार्ग पर साढ़े चार हजार, लोहान हार्डवेयर आगर रोड पर पांच हजार, एनएम जैन इलेक्ट्रिकल्स पर तीन हजार, महेश पार्वती ट्रेडर्स आगर रोड पाटीदार एग्रोटिक्स आगर रोड, हिंदुस्तान इंस्पान सेल्स आगर रोड, श्री सांई टेलीकॉम इंदिरा नगर, विनोद भंगार ईदगाह रोड, बाबा प्लास्टिक फाजलपुरा, बुरहानी हार्डवेयर आगर रोड में से प्रत्येक पर एक-एक हजार रुपये का स्पॉट फाईन किया गया है। इसी तरह गुरूकृपा फेब्रिकेशन काजीपुरा, स्पायर ऑटो पार्ट्स आगर रोड, राधे राधे ट्रेडर्स आगर रोड, दिनेश ट्रेडर्स भार्गव मार्ग, मुश्ताक बड़ौदावाला सब्जी मंडी, अकबर अली ट्रेडर्स भार्गव मार्ग, नीमा ट्रेडर्स में से प्रत्येक पर 500-500 रुपये का स्पॉट फाईन किया गया है।


मास्क नहीं पहनने पर शहजाद, मंसूर, विकास, जमनालाल, विजय, नासीर, गोपाल, सोहन, चौहान हेयर ड्रेसर, रिजवान, फिरोज, आनन्द बाथम, राजू, राकेश, नुपूर में से प्रत्येक पर 100-100 रुपये का स्पॉट फाईन किया गया है।


*पीटीएस से एक व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गया, नोडल अधिकारी श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं चिकित्सकों द्वारा शुभकामनाएं दी गई*



उज्जैन 10 जून। बुधवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से एक व्यक्ति कोरोना से पूर्ण रूप से ठीक होकर अपने घर गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर ने उन्हें शुभकामनाएं दी। श्री गुर्जर ने ठीक होकर घर जा रहे व्यक्ति से पीटीएस में इलाज के दौरान उन्हें मिली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा पूछा कि यहां कोई परेशानी तो नहीं हुई। डॉ.एएस तोमर द्वारा व्यक्ति को एक हफ्ते तक क्वारेंटाईन रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई।


इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.एसके अखंड, डॉ.महेन्द्रसिंह यादव, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.हिमांशु पण्ड्या, डॉ.इशानसिंह राठौर, डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल जैन, डॉ.रोहित पराते, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.विजय कुमार पांचाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर, पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान व सुश्री चन्दा गरूड़, वाहन चालक महेश पांचाल और ऑपरेटर राजू नारंग, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूदथे।