56 एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी, कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी
उज्जैन 22 जून। उज्जैन शहर के 56 एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्र की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरा से की जायेगी। प्रत्येक 10 सीसीटीवी कैमरा क्षेत्र की निगरानी के लिये एक-एक पुलिसकर्मी एवं अधिकारी की ड्यूटी लगाई जायेगी, जो यह देखेंगे कि कंटेनमेंट क्षेत्र का कहीं उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है।
कंटेनमेंट क्षेत्र में रह रहे लोगों द्वारा यदि उल्लंघन किया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह द्वारा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिये मेला कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में इंसीडेंट कमांडर एवं पुलिस अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि विगत दिनों जितने भी नये पॉजीटिव केसेस आ रहे हैं, उनमें अधिकांश पूर्व में पॉजीटिव मरीज के क्लोज कॉन्टेक्ट में रहे लोग ही शामिल हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क की पहचान की संख्या बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। प्रत्येक पॉजीटिव मरीज के परिवार के सदस्यों के अलावा कम से कम पांच अन्य व्यक्तियों, जो उसके सम्पर्क में आये हैं, पर भी निगरानी रखना आवश्यक है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, श्री अमरेन्द्र सिंह, श्री रूपेश द्विवेदी, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी, श्री जगदीश मेहरा, श्री आरएम त्रिपाठी, तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी, सिविल सर्जन डॉ.आरपी परमार, डॉ.रौनक एलची, पुलिस निरीक्षक श्री संजय यादव मौजूद थे।
प्रेरक कहानी
सही समय पर डॉक्टर को बताया तभी आज कोरोना से जंग जीत सके, पीटीएस से 2 दिनों में 14 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने-अपने घर पहुंचे, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और नोडल डॉ.तोमर ने दी शुभकामनाएं
उज्जैन 22 जून। मक्सी रोड स्थित पीटीएस से दो दिनों में 14 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। इस दौरान रविवार को छह लोग और सोमवार को आठ लोग कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर गये। अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पीटीएस कोविड केयर सेन्टर के डॉ.एएस तोमर ने लोगों को शुभकामनाएं दी तथा प्रमाण-पत्र देकर अपने घरों के लिये रवाना किया। पीटीएस से अपने घर जा रहे एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने सही समय पर डॉक्टर के पास जाकर जांच कराई थी। कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर उनका इलाज तत्काल प्रारम्भ किया गया और यहां के मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स की बदौलत वे आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर को जा रहे हैं।
एक अन्य युवक ने बताया कि उनके परिवार के तीन सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गये थे। इसीलिये सभी की जांच की गई थी। यहां से आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जाने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है।
डॉ.तोमर ने ठीक होकर घर जा रहे लोगों से कहा कि वे अगले सात दिनों तक आइसोलेशन में रहें। आज घर पहुंचकर अपने कपड़े गर्म पानी में अच्छे से धोयें अथवा उन्हें नष्ट कर दें। जो लोग ठीक होकर जा रहे हैं वे अन्य परिचितों अथवा सगे-सम्बन्धियों से जब भी फोन पर चर्चा करें तो यही कहें कि सही समय पर इलाज मिलने से ही वायरस संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ हुआ जा सकता है। जो लोग इस बीमारी को छुपाते हैं, उसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। डॉ.तोमर ने कहा कि कुछ दिनों के लिये केवल हल्का और सुपाच्य भोजन करें। ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें। अनिवार्य रूप से मास्क पहनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें।
इस दौरान पीटीएस में डॉ.महेन्द्रसिंह यादव, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.ईशानसिंह राठौर, डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल जैन, डॉ.रोहित पराते, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.शिखा झिंझोरिया, डॉ.रिया गमने, स्टाफ नर्स सुमन डांगी, पूजा सोलंकी, अनीता टांक, प्रियंका परमार, हीना अहिरवार, प्रांजल गुप्ता, कविता पाटीदार, एएनएम गायत्री वाडिया, प्रेमवती रायकवार, पुष्पा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर, पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान व सुश्री चन्दा गरूडा, वाहन चालक महेश पांचाल और ऑपरेटर राजू नारंग, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा, अभय व सुश्री फातिमा मौजूद थे।