पीटीएस से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये , पर्दे के पीछे रहकर सतत काम करती है डाटा कलेक्शन टीम

पीटीएस में भर्ती होने के अगले दिन से ही अच्छा महसूस करने लगे थे मरीज डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ का बहुत सपोर्ट मिला


पीटीएस से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये



उज्जैन 03 जून। बुधवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस अवसर पर डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई और अपने-अपने घरों के लिये विदा किया गया। साथ ही आगामी 7 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। डॉ.तोमर ने लोगों से कहा कि अगले सात दिनों तक वे किसी भी व्यक्ति से न मिलें। सात दिनों तक गरिष्ट भोजन  के स्थान पर सुपाच्य और सादा भोजन ग्रहण करें तथा सार्थक एप डाउनलोड करें। डॉ.तोमर ने लोगों से कहा कि वे अन्य लोगों को भी बतायें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये डॉक्टर्स द्वारा जारी उपायों का कठोरता से पालन करें, तभी वे कोरोना से बच सकेंगे।


पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रही 25 वर्षीय युवती ने इस दौरान बताया कि उसके पिता को कोरोना संक्रमण हो गया था। वर्तमान में उनका इलाज इन्दौर में चल रहा है। कुछ दिन पहले युवती को हल्का बुखार और टॉन्सिल बढ़ने की शिकायत हुई थी। उसने बिना देर किये सर्वे डॉक्टर्स को इसकी सूचना दी तथा समय पर संक्रमण का पता लगने के कारण आज वह पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रही है। युवती ने बताया कि पीटीएस के सभी चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का इलाज के दौरान बहुत सहयोग मिला है।


एक अन्य 51 वर्षीय पुरूष ने कहा कि उनके पूरे परिवार की एकसाथ कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। पीटीएस में उन्हें इतना अच्छा उपचार मिला है कि यहां भर्ती होने के अगले दिन से ही उनका पूरा परिवार अच्छा महसूस करने लगा था। उन्होंने समस्त डॉक्टर्स का धन्यवाद दिया। इसके पश्चात सभी लोग मुस्कुराते हुए अपने-अपने घरों के लिये रवाना हुए।


इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर,  पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।


प्रेरक कहानी


पर्दे के पीछे रहकर सतत काम करती है डाटा कलेक्शन टीम


उज्जैन 03 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी मे जहां सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे है वहीं  सिंहस्थ मेला कार्यालय में स्थिति स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक टीम चौबीस घंटे डाटा कलेक्शन का कार्य कर रही है, क्योंकि इनका काम प्रत्यक्ष नजर नहीं आता है, लेकिन इनके द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर रोगियों को भर्ती व डिस्चार्ज किया जाता है एवं जिन्हें होम क्वारेन्टाईन की आवश्यकता है, उन्हे चिन्हित किया जाता है। यह टीम संक्रमण रोकने के लिये डाटा कलेक्शन का कार्य एक समूह के रूप में करती है।


सामान्य रूप से जहां मेडिकल दल, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य सामाजिक संगठन कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये अपना कार्य कर रहे है वहीं यह टीम डाटा एकत्रित करके उनका विश्लेषण करके सायं 7 बजे तक हेल्थ मेडिकल बुलेटिन तैयार करती है। इस बुलेटिन के आधार पर प्रशासकीय अधिकारी एवं चिकित्सकीय अधिकारी अगले चरण के लिये अपनी योजना तैयार करते हैं। इस टीम में डॉ.जाहीद अली (ऐपिडिमियोलॉजिस्ट), डॉ.मीत पटेल, डॉ.हिमांशु पण्डया, श्री अभय सिंह गोड़ (डाटा मैनेजर), श्री तरूण कुमार साहू (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), कु.शाहगुफा आजमी (डाटा मैनेजर), कु.साक्षी शर्मा (डाटा मैनेजर), श्री जावेद हुसैन (सीनियर सिस्टम एनालिस्ट), श्री अक्षय जैन (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), श्री राहुल डोरवाल (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), श्री मनीष आसदेवा (आईटीओ), श्री हिमांशु नागर (आईटीओ), श्री शुभम शर्मा (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), श्री पलाश शर्मा (सहायक यंत्री), श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर), श्री रेखा राठौर (एलडीसी), श्रीमती गरिमा व्यास (एलडीसी) हैं।